scriptएमपी का ये शहर होगा आईकॉनिक सिटी, केंद्र ने दिए 99 करोड़ रुपए | MP Tourism Orchha Developed as iconic city of mp tourist felicities will be increased | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी का ये शहर होगा आईकॉनिक सिटी, केंद्र ने दिए 99 करोड़ रुपए

MP Tourism: दुनिया भर में मशहूर मध्यप्रदेश का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस और श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा को निखारने केंद्र सरकार ने आवंटित किया 99 करोड़ रुपए का बजट, टूरिस्ट सुविधाओं में होगा इजाफा…क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी शहर की सारी जानकारी

टीकमगढ़Dec 07, 2024 / 07:08 am

Sanjana Kumar

MP Tourism Orchha
MP Tourism: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन एवं श्रीराम राजा सरकार की नगरी ओरछा को अब आइकॉनिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने बजट आवंटित किया है। इस बजट से ओरछा के पुरातत्व महत्व के कई स्मारकों का अनुरक्षण यानी रख-रखाव करते हुए टूरिस्ट की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। ओरछा के समग्र विकास को लेकर अब मध्यप्रदेश के साथ ही केंद्र सरकार भी आगे आई है।

केंद्र सरकार ने किया 99 करोड़ का आवंटन

पर्यटन विभाग के कार्यपालन यंत्री केके चौरसिया ने बताया कि ओरछा को आइकॉनिक सिटी के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने 99 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इससे यह पर आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह नोट्स तैयार किए जाएंगे।
इसमें टूरिस्ट को पेयजल, बैठने की सुविधा के साथ ही स्वच्छ टॉयलेट की व्यवस्था की जाएगी। ओरछा के हर स्मारक के साथ ही अन्य टूरिस्ट प्लेसेज पर जगह की जानकारी, यहां के इतिहास को बताने वाले क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इससे टूरिस्ट को किसी भी जानकारी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्यूआर कोड स्कैन करते ही उन्हें पूरी जानकारी मिल जाएगी।

अब महल की दीवारें सुनाएंगी कहानी

ओरछा में अब लाइट एंड साउंड का स्वरूप बदलने जा रहा है। ईई चौरसिया ने बताया कि महल की दीवारों पर ओरछा स्टेट की पूरी कहानी दिखाई और सुनाई देगी। इसमें भगवान राम के ओरछा आगमन की कथा भी थ्री दी लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ ही यहां के महलों एवं स्मारकों की लाइटिंग भी नए अंदाज में दिखेगी।

दीवार से होगा दीदार (वॉक वॉल)

उपयंत्री पीयूष दीक्षित ने बताया कि आइकोनिक सिटी के तहत ओरछा नगर के परकोटा में बने पांचों गेट का संरक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही राम नगर गेट से गुंदरई गेट की दीवार को वॉक वॉल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह दीवार लगभग 6 फीट चौड़ी है और 7 फीट ऊंची है। इसकी लंबाई 5 किमी के लगभग है। 500 साल पुरानी इस दीवार को संरक्षित करते हुए इस पर लाइट आदि की व्यवस्था की जाएगी। यहां से टूरिस्ट घूमते हुए पूरे ओरछा को निहार सकेंगे।

परिवहन की सुविधा

उपयंत्री का कहना है कि योजना के तहत ओरछा आने वाले टूरिस्ट के लिए परिवहन सेवा शुरू की जाएगी। इसमें पर्यटकों को पूरे ओरछा में आवागमन की सुविधा के लिए छोटे वाहन चलाए जाएंगे। इसमें पर्यटकों को पूरे दिन के लिए एक ही टिकट लेना होगा और किसी भी वाहन की सुविधा के सकेंगे।

इस बजट से ये होंगे काम

योजना के तहत इन पांच गेटों को संवारने का काम किया जाएगा, साथ ही ये जरूरी कार्य भी किए जाएंगे-

  • राम नगर दरवाजा
  • गुंदरई दरवाजा
  • गणेश दरवाजा
  • कटरा दरवाजा
  • प्रथम दरवाजा
  • एक दर्जन जगह बनेंगे नोट्स
  • पर्यटकों को मिलेगी परिवहन की सुविधा
  • क्यूआर कोड से पूरी जानकारी
  • चंद्रशेखर पार्क का जीर्णोद्धार
  • लाइट एंड साउंड शो

Hindi News / Tikamgarh / एमपी का ये शहर होगा आईकॉनिक सिटी, केंद्र ने दिए 99 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो