scriptएमपी में थप्पड़ कांडः महिला टीआई ने जड़ा थप्पड़, युवक ने भी दिया तमाचे का जवाब | mp news Slap incident in MP Female TI slapped young man also responded to slap | Patrika News
टीकमगढ़

एमपी में थप्पड़ कांडः महिला टीआई ने जड़ा थप्पड़, युवक ने भी दिया तमाचे का जवाब

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड का मामला सामने आया है। जहां एक महिला टीआई द्वारा युवक को थप्पड़ जड़ दिया गया। इसके बाद भीड़ में शामिल युवक ने थप्पड़ का जवाब थप्पड़से दिया।

टीकमगढ़Nov 18, 2024 / 06:16 pm

Himanshu Singh

tikamgarh news
MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से थप्पड़कांड का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक महिला टीआई द्वारा एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण ने टीआई को थप्पड़ का जवाब थप्पड़ से दे दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पहले टीआई अनुमेहा गुप्ता द्वारा युवक को थप्पड़ मारा गया। इसके बाद एक्शन का रिएक्शन हुआ और युवक समेत भीड़ में शामिल एक शख्स ने टीआई को थप्पड़ जड़ दिया।
दरअसल, यह पूरा मामला बीती रात बड़ागांव धसान थाना क्षेत्र के ग्राम दरगुवां में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। युवक का नाम घुरका लोधी 50 वर्ष निवासी दरगुवां बताया जा रहा है। घुरका के पुत्र संतोष ने बताया कि वह रविवार को खेत पर गए थे और रात को वापस घर आ रहे थे।
ऐसे में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने सोचा की वह रात को खेत पर ही सो गए होंगे, ऐसे में सुबह से जब वह अपने पिता को देखने गया तो वह सड़क पर मृत अवस्था में पड़े थे।

ग्रामीणों ने कर दिया था हाईवे जाम


परिजनों के साथ बड़ागांव थाना पहुंचा तो यहां पर तैनात पुलिस ने यह कह परिजनों को वापस कर दिया कि वह पहले पता लगाए कि दरगुवां गांव बड़ागांव धसान थाने में आता है या बुड़ेरा थाने में। परिजन पुलिस को बता रहे थे कि उनका गांव दरगुवां बड़ागांव थाने में ही आता है, लेकिन वह नहीं माने। इस पर नाराज होकर परिजनों ने गांव के पास बड़ागांव धसान और खरगापुर हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही बड़ागांव धसान थाना प्रभारी मेघा गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।

समझाइश के दौरान टीआई ने जड़ा थप्पड़


थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता यहां पर परिजनों को समझाइश दे रही थी और पुलिस के जवान जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में एक युवक ने टीआई अनुमेहा गुप्ता कुछ महिलाओं से बात कर रही थी तभी एक युवक ने उनसे बात करना शुरू की तो उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। इस पर वह युवक नाराज हो उठा और महिलाओं ने उसे रोका, इतने में किसी दूसरे युवक ने अनुमेहा गुप्ता को भी थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को संभाला। इस थप्पड़ के बाद अनुमेहा गुप्ता अपना गाल पकड़ कर रह गई। वहीं घटना के बाद से मौके पर तनाव बना हुआ था और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अन्य बल मौके पर पहुंच गया था।

Hindi News / Tikamgarh / एमपी में थप्पड़ कांडः महिला टीआई ने जड़ा थप्पड़, युवक ने भी दिया तमाचे का जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो