ग्रामीणों ने कर दिया था हाईवे जाम
परिजनों के साथ बड़ागांव थाना पहुंचा तो यहां पर तैनात पुलिस ने यह कह परिजनों को वापस कर दिया कि वह पहले पता लगाए कि दरगुवां गांव बड़ागांव धसान थाने में आता है या बुड़ेरा थाने में। परिजन पुलिस को बता रहे थे कि उनका गांव दरगुवां बड़ागांव थाने में ही आता है, लेकिन वह नहीं माने। इस पर नाराज होकर परिजनों ने गांव के पास बड़ागांव धसान और खरगापुर हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही बड़ागांव धसान थाना प्रभारी मेघा गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।
समझाइश के दौरान टीआई ने जड़ा थप्पड़
थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता यहां पर परिजनों को समझाइश दे रही थी और पुलिस के जवान जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में एक युवक ने टीआई अनुमेहा गुप्ता कुछ महिलाओं से बात कर रही थी तभी एक युवक ने उनसे बात करना शुरू की तो उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। इस पर वह युवक नाराज हो उठा और महिलाओं ने उसे रोका, इतने में किसी दूसरे युवक ने अनुमेहा गुप्ता को भी थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को संभाला। इस थप्पड़ के बाद अनुमेहा गुप्ता अपना गाल पकड़ कर रह गई। वहीं घटना के बाद से मौके पर तनाव बना हुआ था और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अन्य बल मौके पर पहुंच गया था।