scriptसमितियों पर कम होती नहीं दिख रही भीड़, अब यूरिया के लिए लग रहीं लाइनें | Patrika News
टीकमगढ़

समितियों पर कम होती नहीं दिख रही भीड़, अब यूरिया के लिए लग रहीं लाइनें

बम्हौरीकलां. समितियों पर खाद के लिए किसानों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को यूरिया खाद के लिए यहां पर किसानों की लाइन लगी रही। वहीं किसानों ने समिति पर 10 रुपए अधिक दाम पर यूरिया देने के आरोप लगाए है। किसान ने इसकी शिकायत पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी से की है।

टीकमगढ़Dec 22, 2024 / 07:03 pm

Pramod Gour

यूरिया खाद को लेकर लगी लंबी कतार।

यूरिया खाद को लेकर लगी लंबी कतार।

ज्यादा दाम पर दे रहे खाद, किसान ने की शिकायत

बम्हौरीकलां. समितियों पर खाद के लिए किसानों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को यूरिया खाद के लिए यहां पर किसानों की लाइन लगी रही। वहीं किसानों ने समिति पर 10 रुपए अधिक दाम पर यूरिया देने के आरोप लगाए है। किसान ने इसकी शिकायत पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी से की है।
डीएपी के बाद यूरिया खाद लेने के लिए किसान परेशान हो रहे है। सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध होने के बाद भी लाइन लगी हुई हुईं हैं। प्रशासन पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने की बात कह रहा है, लेकिन समितियों पर व्यवस्थाएं न होने से किसान परेशान बने हुए है। वहीं बाजार में भी बड़ी कीमत पर किसानों को यूरिया लेना पड़ रहा है। किसानों की माने तो बाजार में यूरिया खाद की बोरी 350 से 400 रुपए में मिल रही है। इस पर भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं किसानों ने बम्हौरीकलां समिति पर 270 रुपए की जगह 270 रुपए में यूरिया खाद की बोरी देने के आरोप लगाए कर शिकायत की है।
&अधिक दाम पर खाद देने की शिकायत आने पर कृषि विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अवंतिका तिवारी, तहसीलदार, पलेरा।

&मुझे अभी इस मामले की जानकारी हुई है। इसकी जांच कराई जा रही है।
मनोज मनकले, प्रशासक,

सहकारिता समिति।

Hindi News / Tikamgarh / समितियों पर कम होती नहीं दिख रही भीड़, अब यूरिया के लिए लग रहीं लाइनें

ट्रेंडिंग वीडियो