टीकमगढ़. पठा बीट में जंगली सुअर का शिकार करने वाले 6 आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार कर लिया है। वन अमले ने तीन सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने देशी बम से शिकायत किया था। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
रेंजर सौरभ जैन ने बताया कि दो दिन पहले पठा बीट में प्लांटेशन एरिया में जंगली सुअर का शिकार किया था। सूचना पर नौरादेही वन क्षेत्र से प्रशिक्षित डॉग को बुलाया गया था। इसके बाद वन परिक्षेत्र में मिले सुअर के खून और मिट्टी को उसे सुंघाकर आरोपियों की तलाश की गई।
टीकमगढ़•Dec 22, 2024 / 06:54 pm•
Pramod Gour
टीकमगढ़. जंगल में तलाश करता वन विभाग का डॉग।
Hindi News / Tikamgarh / बम से किया जंगली सुअर का शिकार, 6 गिरफ्तार
टीकमगढ़
बम से किया जंगली सुअर का शिकार, 6 गिरफ्तार
in 10 minutes