scriptबम से किया जंगली सुअर का शिकार, 6 गिरफ्तार | Patrika News
टीकमगढ़

बम से किया जंगली सुअर का शिकार, 6 गिरफ्तार

टीकमगढ़. पठा बीट में जंगली सुअर का शिकार करने वाले 6 आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार कर लिया है। वन अमले ने तीन सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने देशी बम से शिकायत किया था। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
रेंजर सौरभ जैन ने बताया कि दो दिन पहले पठा बीट में प्लांटेशन एरिया में जंगली सुअर का शिकार किया था। सूचना पर नौरादेही वन क्षेत्र से प्रशिक्षित डॉग को बुलाया गया था। इसके बाद वन परिक्षेत्र में मिले सुअर के खून और मिट्टी को उसे सुंघाकर आरोपियों की तलाश की गई।

टीकमगढ़Dec 22, 2024 / 06:54 pm

Pramod Gour

टीकमगढ़. जंगल में तलाश करता वन विभाग का डॉग।

टीकमगढ़. जंगल में तलाश करता वन विभाग का डॉग।

डॉग की मदद से चार बम और जबड़ा बरामद

टीकमगढ़. पठा बीट में जंगली सुअर का शिकार करने वाले 6 आरोपियों को वन अमले ने गिरफ्तार कर लिया है। वन अमले ने तीन सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इन सभी ने देशी बम से शिकायत किया था। घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है।
रेंजर सौरभ जैन ने बताया कि दो दिन पहले पठा बीट में प्लांटेशन एरिया में जंगली सुअर का शिकार किया था। सूचना पर नौरादेही वन क्षेत्र से प्रशिक्षित डॉग को बुलाया गया था। इसके बाद वन परिक्षेत्र में मिले सुअर के खून और मिट्टी को उसे सुंघाकर आरोपियों की तलाश की गई।
इस पर डॉग की मदद से पुलिस ने सुअर मारने के लिए उपयोग किए जाने वाले चार बम, घटना में प्रयुक्त सब्बल, जंगली सुअर का जबड़ा भी जब्त कर लिया है। इसके साथ ही वन विभाग ने आरोपी करन कुचबंदिया, अंकित कुचबंदिया, अरूण, मुकेश, अजय कुचबंदिया एवं चंदन ङ्क्षसह निवासी बसस्टैंड के पास को गिरफ्तार कर लिया है।
लंबे समय से कर रहे थे शिकार

रेंजर जैन ने बताया कि यह लोग लंबे समय से इस प्रकार से शिकार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह लोग सुअर को मारने के लिए देशी बम के साथ ही मछली के अवशेष का उपयोग करते थे। आरोपियों ने बताया कि वह लोग रात को मछली के अवशेष के साथ देशी बम रखकर आ जाते थे। वहीं सुबह से उस स्थान पर पता करते थे, यदि कोई सुअर बम से घायल होता था तो उसे उठा लाते थे नहीं थे अपने बम वापस ले जाते थे। डॉग ने 15 जगह से मछली के ऐसे अवशेष भी
पकड़े है।

Hindi News / Tikamgarh / बम से किया जंगली सुअर का शिकार, 6 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो