scriptडिवाइडर के बीच छोड़े गए स्थान से आए दिन हो रहे हादसे, ब्रेकर बनाने से मिलेगी राहत | Patrika News
टीकमगढ़

डिवाइडर के बीच छोड़े गए स्थान से आए दिन हो रहे हादसे, ब्रेकर बनाने से मिलेगी राहत

टीकमगढ़. शहर की सड़क पर बने डिवाइडर के बीच छोड़े गए स्थान अब दुर्घटनाओं का कारण बन गए है। इन कट वाले स्थान से निकलने वाले वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बीती रात भी गोल क्वार्टर के पास बने डिवाइडर के कट से गुजरते समय दो बाइकों की भिडं़त में तीन युवक घायल हो गए। ऐसे ही घटनाएं आए दिन हो रही है। ऐसे में लोगों ने सुरक्षा के लिए इन कट वाले स्थान के दोनों ओर ब्रेकर बनाने की मांग की है।

टीकमगढ़Dec 22, 2024 / 06:59 pm

Pramod Gour

टीकमगढ़। गोल क्वार्टर के पास कट पर टकराई दो बाइक।

टीकमगढ़। गोल क्वार्टर के पास कट पर टकराई दो बाइक।

दो बाइकों की भिडं़त में तीन युवक घायल

टीकमगढ़. शहर की सड़क पर बने डिवाइडर के बीच छोड़े गए स्थान अब दुर्घटनाओं का कारण बन गए है। इन कट वाले स्थान से निकलने वाले वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। बीती रात भी गोल क्वार्टर के पास बने डिवाइडर के कट से गुजरते समय दो बाइकों की भिडं़त में तीन युवक घायल हो गए। ऐसे ही घटनाएं आए दिन हो रही है। ऐसे में लोगों ने सुरक्षा के लिए इन कट वाले स्थान के दोनों ओर ब्रेकर बनाने की मांग की है।
शहर में बनी डिवाइडर सड़क के कई कट ब्लैक स्पॉट बन चुके है। इसमें गोल क्वार्टर के पास पीपल वाले हनुमान मंदिर के कट के साथ ही सिविल लाइन रोड़ पर मंडी को जाने वाली सड़क के लिए बना कट शामिल है। इन जगहों पर तीनों ओर से हमेशा वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। कई घटनाओं में तो लोग गंभीर रूप हो चुके है। लोगों का कहना है कि इस सड़कों पर बने कट को सुरक्षित करने के लिए दोनों ओर ब्रेकर बनाए जाए। ताकि यहां से वाहन गुजरने पर स्पीड नियंत्रित हो सके।
सुरक्षित करने होंगे कट

इन कट पर वाहनों की रफ्तार को कम करने के लिए इन्हें सुरक्षित करना होगा। हमारे घर लगे सीसीटीवी में आए दिन लोग घटनाओं के फुटेज लेने आते है। कई बार इन फुटेज में घटनाएं होने से बचती थी दिखाई देती है। प्रशासन को यहां पर चौपुलिया सड़क की तरह डिवाइडर का निर्माण कराना चाहिए।
भरत भंडारी, स्थानीय निवासी।

आए दिन हो रही घटनाएं

&इस कट पर आए दिन घटनाएं हो रही है। कट से सड़क क्रॉस करते समय लोग सामने आने वाले वाहनों पर ध्यान नहीं देते है और दुर्घटनाएं हो रही है। यहां पर वाहनों की स्पीड नियंत्रित करने प्रयास करने चाहिए। यहां पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था के साथ ही ब्रेकर का निर्माण जरूरी है।
अनिरूद्ध श्रोती, मंदिर के पुजारी।

&इन कट पर कई लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते है। हर सप्ताह इस प्रकार की घटनाएं सामने आती है। इन्हें रोकने के लिए यातायात पुलिस के साथ ही संबंधित विभाग को योजना बनाकर काम करने की जरूरत है। कई दुर्घटनाएं तो परिजनों के लिए दुख का कारण बन जाती है।
रामस्वरूप चतुर्वेदी, स्थानीय निवासी।

Hindi News / Tikamgarh / डिवाइडर के बीच छोड़े गए स्थान से आए दिन हो रहे हादसे, ब्रेकर बनाने से मिलेगी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो