फायर ब्रिगेड मशीनों पर कर्मचारियों की जरूरत
जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में नगरपालिका के साथ १२ नगरपरिषद है। कई नगरपरिषद में दो फायर ब्रिगेड है तो कई में एक फायर ब्रिगेड है, लेकिन फायर ब्रिगेड मशीनों पर कर्मचारियों की कमी है। कई मशीनों पर दो ही कर्मचारी है, लेकिन उनके द्वारा सही तरीके से कार्य नहीं किया जाता है।
फैक्ट फाइल
९१२- टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में गांव
०१- नगरपालिका
१२- नगरपरिषद
१८- फायर ब्रिगेड
इनका कहना
जिले के सभी वितरण केंद्र संचालकों को निर्देश दिए गए है। आगजनों की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किसानों को जागरूक किया जाए। ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी फसलों को काटने और उन्हें वहां से उठाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही शॉर्ट सर्किट वाले ट्रांसफार्मरों का सुधार किया जा रहा है। आगजनी की दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
एसके त्रिपाठी, एसई बिजली कंपनी टीकमगढ़।