scriptप्रसंस्करण केंद्र पर नहीं पहुंच रहा कचरा,कचरे की बदबू और धुंआ से रहवासियों को हो रही परेशानी | Garbage being deposited at Adarsh Anganwadi Center and old processi | Patrika News
टीकमगढ़

प्रसंस्करण केंद्र पर नहीं पहुंच रहा कचरा,कचरे की बदबू और धुंआ से रहवासियों को हो रही परेशानी

नरगपालिका क्षेत्र का कचरा टंचिंग मैदान नए प्रसंस्करण केंद्र में नहीं पहुंच रहा है। उसे कचरा वाहन चालक ढोंगा के पुराने प्रसंस्करण केंद्र और आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे जमा कर रहे है। उनमें आग लगाने से क्षेत्र में बदबू फैल रही है।

टीकमगढ़Jan 06, 2023 / 01:59 pm

akhilesh lodhi

 Garbage being deposited at Adarsh ​​Anganwadi Center and old processing center

Garbage being deposited at Adarsh ​​Anganwadi Center and old processing center


टीकमगढ़. नरगपालिका क्षेत्र का कचरा टंचिंग मैदान नए प्रसंस्करण केंद्र में नहीं पहुंच रहा है। उसे कचरा वाहन चालक ढोंगा के पुराने प्रसंस्करण केंद्र और आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे जमा कर रहे है। उनमें आग लगाने से क्षेत्र में बदबू फैल रही है। जिसके कारण रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि मामले की जानकारी वार्ड १२ के पार्षद ने नगरपालिका के अधिकारियों और अध्यक्ष को दे चुके है। उसके बाद कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शहर और घरों से निकलने वाला कचरा टंचिंग मैदान में न जाकर बानपुर रोड, सुधा सागर रोड, सागर रोड और कृषि उपज मंडी के पीछे के साथ वन विभाग के पीछे कचरे को जमा किया जा रहा है। जबकि इन स्थानों पर कचरा नहीं डालने के निर्देश कुछ वर्ष पहले दे चुके है। नई नगर सरकार के बाद यह निर्देश बेअसर दिखाई देने लगे है। जिसके कारण इन क्षेत्रों में गंदगी फैल रही है। वहीं ढोंंगा से कृषि उपज मंडी की ओर जाने वाली सड़क कचरे से छुप गई है।
वार्ड १२ के पार्षद ने की थी शिकायत
पार्षद चंद्रप्रभा संजू झां ने नगरपालिका को जानकारी दी कि आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे शहर का कचरा एकत्रित हो रहा है। उसकी बदबू और धुआं की गंध से रहवासियों को नुकसान पहुंच रहा है। जबकि यहां पर वन विभाग के आवास और आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के नौनिहाल आ रहे है। उसके बाद भी नगर सरकार द्वारा प्रयास नहीं किए गए है।
पुराने प्रसंस्करण केंद्र पर जमा हो रहा कचरा
गुरुवार को पत्रिका की टीम ने नूतन विहार कॉलोनी के पास और बीएसएनएल टॉवर, पॉली टेक्निक विद्यालय रोड पर नपा के कर्मचारियों द्वारा शहर का कचरा एकत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही पुराने प्रसंस्करण केंद्र कृषि उपज मंडी के पीछे कचरा के ढेर लग गए है। जबकि यहां पर कचरों का ढेर लगाना प्रतिबंध कर दिया था।

कचरे की बदबू और धुआं से हो रही परेशानी
शहर और घरों से निकलने वाली कचरे को एकत्रित करने वाले वाहनों की संख्या दर्जनों में है,चालक और सफाई कर्मचारियों की संख्या २४३ के करीब है। उनके द्वारा टनों में कचरा उठाया जाता है। उस कचरे और ढोंगा मैदान, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र और पुराने प्रसंस्करण केंद्र पर फेंका जा रहा है। कचरे की बदबू और उसमें आग लगने से रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में नगरपालिका के स्वच्छता अधिकारी से पक्ष जानने के लिए दो बार फोन लगाया गया, लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया है।
इनका कहना
शहर और वार्डो से निकलने वाले कचरे को नए प्रसंस्करण केंद्र पर नहीं डाला जा रहा है। उस कचरे को वार्ड में फेंका जा रहा है। उससे रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में मामले की जानकारी नगरपालिका को महीनों पहले दे चके है। उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
चंद्रप्रभा संजू झां पार्षद, वार्ड १२ नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / प्रसंस्करण केंद्र पर नहीं पहुंच रहा कचरा,कचरे की बदबू और धुंआ से रहवासियों को हो रही परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो