दुकानदारों ने बताया कि जिम्मेदार विभाग ने बारिश के बाद सडक़ के गड्ढों को सीमेंट से भर दिया था। अब वाहनों के दबाव से गिट्टी निकल आई है। टायरों के दबाव से सडक़ की गिट्टी लोगों को घायल कर रही है। इसके साथ ही सडक़ की धूल गुब्बारा बनकर लोगों को परेशान कर रही है। इससे सांसे लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय राजेश रैकवार और लाल सिंह घोष ने बताया कि मऊ चुंगी रोड की सडक़ धूल युक्त हो गई है। सुबह से रात तक निकलने वाले वाहनों के कारण धूल उड़ रही है। धूल के घरों के साथ लोगों की सांसों द्वारा शरीर में पहुंच रही है। इससे शरीर को अधिक नुकसान पहुंच रहा है। धूल से राहत दिलाने के लिए जिम्मेदार विभाग दोपहर और शाम को पानी का छिडक़ाव नहीं कर रहा है। जिससे धूल से राहत मिल सके।