पीडि़त ने बताया कि गुरुवार को रोजगार सहायक को बैंक में फिंगर मिलान करने के लिए लाया गया था। उसके बाद शुक्रवार को पुलिस दरगांय कलां के सरपंच प्रतिनिधि राजपाल चौहान को लाए। जिनके फिंगर प्रिंट मिलान नहीं हुए है। पीडि़त का आरोप है कि सरपंच प्रतिनिधि द्वारा अपना हाथ गर्म तबा पर रख लिया था। जिसके कारण उसका हाथ जल गया। जिसके कारण फिंगर नहीं आए। वहीं सरपंच और सरपंच पति के फिंगर मिलवाए गए। जिसके फिंगर प्रिंट नहीं आए है। पुलिस और एफएसएल अधिकारी मामले की जांच में जुटे है।
मोहनगढ़ थाना क्षेत्र का पुराना मामला है। ग्राम पंचायत दरगांय कलां में क्यिोस्क बैंक में खाते खोले गए थे। उन खातों में ग्राम पंचायत की राशि भेजी गई है। जिसकी जांच की जा रही है। अभी जांच जारी है।
डॉ प्रदीप यादव, एफएसएल अधिकारी टीकमगढ़।
सुषमा श्रीवास्तव, टीआई मोहनगढ़।