12 नवंबर (मंगलवार) का दिन विवाह मुहूर्त के लिए सबसे शुभ रहने वाला है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे। 13 नवंबर (बुधवार) को तुलसी विवाह का दिन है, अत: यह विन भी शुभ माना जा रहा है। 15 नवंबर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा, 16 नवबंर शनिवार रोहिणी नक्षत्र का संयोग।17 नतंबर रविवार का दिन भी विवाह के शुभ माना जा रहा है। 18 नवंबर सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र का संयोग। 22 नवंबर शुक्रवार का दिन भी शुभ है, क्योंकि मधा नक्षत्र का संयोग है। 25 नवंबर सोमवार के दिन एकादशी है। 28 नवंबर गुरुवार के दिन स्वाती नक्षत्र का संयोग है।
4 दिसंबर बुधवार के दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि पड़ रही है, इसलिए ये दिन शुभ है। 5 दिसंबर गुरुवार के दिन तिथि का संयोग बन सका है। 9 दिसंबर सोमवार के दिन उत्तर भाद्रपद नक्षत्र और नवमी तिथि पड़ रही है।10 दिसंबर मंगलवार के दिन रेवती नक्षत्र और एकादशी तिथि पड़ रही है। 14 दिसंबर शनिवार को पूर्णिमा पड़ रही है, इसलिए ये विन शुभ माना जा रहा है।
जिले में शादी के लिए जनवरी से जून शादियों के मुहूर्त शुभ पड रहे है। जिसमें 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 जनवरी। फ रवरी में 2,3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18,19, 21, 23 और 25। मार्च में 1,2,6,7 और 12। अप्रेल में 14,16, 18,19, 20, 21, 25, 29 और 30। मई में 15, 6,8,10,14,15,16, 17,18, 22, 23, 24, 27 और 28। जून में 2,4,5,7 और 8 को शादियों के मुहूर्त है।
नियमों का पालन नहीं करने वाले शादी घर मालिकों पर नरगपालिका को कार्रवाई करना चाहिए। उसके लिए यातायात पुलिस द्वारा पत्र जारी किया जाएगा। हालांकि एसपी ने शादी घर संचालिकों से चर्चा की है और उन्हें बरात उठाने के स्थान भी चिन्हित किए है। ऐसे कई शादी घर है, जिनके पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है। निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।