जिले के १३ स्कूल ऐसे है। जिनका परीक्षा परिणाम ५० प्रतिशत से कम है। ऐसे में इन स्कूलों के प्राचायों को सही तैयारी कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने बैठक में शख्त निर्देश जारी किए है। जबकि इनमें से कई स्कूल ऐसे भी है। जिन्होंने तैमासिक और छमाही परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया, इस कारण से अद्र्ध वार्षिक का परीक्षा परिणाम बिगड़ गया है।
शिक्षा विभाग कार्यालय के जिला आईटी प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि छात्र पढाई के दौरान खुर्द अपनी पढ़ाई की समीक्षा करें, कितनी पढाई कर चुके है और कितनी शेष है। जो पढ़ चुके उनका रिवीजन के बाद हर घंटे एक नया अध्याय पूरा करें। जो कोर्स बचा है, उसे अलग-अलग बांटे और दो छात्र आपस में प्रश्न उत्तर करें। हर प्रश्र को लिखते समय का विशेष ध्यान दे। पढ़ाई के साथ खेल का भी ध्यान रखें, जिससे आप फिट हो। किसी तरह की टेंशन न हो। उन बच्चों के साथ पढ़ाई करें जो आपसे अच्छा पढ़ते हो। इन दिनों खानपान का विशेष ध्यान रखे। मौसम के परिवर्तन के साथ बीमारी बढऩे लगती है। जिससे परीक्षा के समय नुकसान होता है।
स्कूल का नाम प्रतिशत
जतारा का हाईस्कूल वर्माडांग २५.३२
बल्देवगढ़ का हाईस्कूल मलगुवां ३३.६८
जतारा का हाईस्कूल नंदनवारा ३७.०४
जतारा का हाईस्कूल लारखुर्द ३७.१४
बल्देवगढ़ का हाईस्कूल देवरदा ३८.०२
बल्देवगढ़ का हाईस्कूल बनयानी ३८.७८
बल्देवग्ढ़ का कन्या हाईस्कूल बल्देवगढ़ ४२.०६
जतारा का हाईस्कूल देवराहा ४५.९०
पलेरा का हाईस्कूल घूरा ४५.६५
बल्देवगढ़ का हाईस्कूल गुना ४७.९२
पलेरा का हाईस्कूल लारौन ४७.९३
बल्देवगढ़ का हाईस्कूल भानपुरा ४८.२४
जतारा का हाईस्कूल बाजीतपुरा ४९.१२
९१- हाईस्कूल की संख्या
६० हायर सेकंडरी की संख्या
४२ परीक्षा केंद्र कक्षा १० वीं
१४८१४ कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं की संख्या
१३४२२ कक्षा दसवीं के नियमित छात्र-छात्राओं की संख्या
१३९२ कक्षा दसवीं के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की संख्या
९१६० कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं की संख्या
८२२० कक्षा बारहवीं के नियमित छात्र-छात्राओं की संख्या
८८७ कक्षा बारहवीं के स्वाध्यायी छात्र-छात्राओं की संख्या इनका कहना
अद्र्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम जिनका कम आया है। ऐसे संकुल केंद्र और प्राचार्यों को चेतावनी के साथ नोटिस निकाले गए है। उन्होंने प्रदर्शन में कमी की है। अब वार्षिक परीक्षा परिणाम अच्छा लाने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित की जा रही है।
आरएल पाराशर, जिला शिक्षा विभाग के सांख्यिकी अधिकारी टीकमगढ़।