मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत ने बताया कि जिले के जतारा और पलेरा में फाइलेरिया दवा आगामी महीने में ६२१००० लोगों को खिलाने चिन्हित किया गया है। उनमें से ५६५००० यानि ८५ प्रतिशत जनता को दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए १५ से २१ फरवरी तक दवा खिलाई जाएगी।
दवा सेवन के लिए 10,11 और 13 फ रवरी को बूथ डे मनाया जाएगा। लगभग 117८ बूथ बनाए गए है। 15 से 21 फ रवरी घर घर भ्रमण के दौरान घर घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा और 22, 24, 25 फ रवरी को मॉपअप कार्यक्रम चलाया जाएगा। फ ाइलेरिया रोधी डीईसी एल्वेंडाजॉल दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस आवादी को फ ाइलेरिया रोधी दवा की एक खुराक का सेवन कराने के लिए 1131 टीम गठित की गई है। जिनमें 2262 स्वास्थ्य कार्यकर्ता है। 226 सुपरवाइजर बनाए गए है।
फाइलेरिया को जिले से मुक्त करने के लिए चार में से सिर्फ दो ब्लॉक बाकी है। उन ब्लॉकों में से फाइलेरिया बीमारी को जल्द ही मुक्त किया जाएगा। फरवरी में तीन दिवसीय दवा सेवन कराने का अभियान चलाया जाएगा।
हरिमोहन रावत, जिला मलेरिया अधिकारी टीकमगढ़।