scriptएक ही मॉडल का पोर्टल और ऑनलाइन के दामों में अंतर, लैपटाप बॉक्स के रेट को किया खुदरा | Patrika News
टीकमगढ़

एक ही मॉडल का पोर्टल और ऑनलाइन के दामों में अंतर, लैपटाप बॉक्स के रेट को किया खुदरा

कृषि विभाग

टीकमगढ़Aug 09, 2024 / 08:00 pm

akhilesh lodhi

कृषि विभाग

कृषि विभाग

बैटरी बैकअप और रफ्तार कम, तकनीकी परीक्षण में विभाग की कार्रवाई में अंतर

टीकमगढ़. टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों के छह ब्लॉकों में किसान कल्याण तथा कृषि विभाग उपसंचालक ने २३ लाख ४८ हजार रुपए के ५७ उपकरण एक पोर्टल के माध्यम से खरीदे गए है। एक ही कंपनी का उपकरण पोर्टल और ऑनलाइन साइड पर अलग-अलग दाम बता रहा है। विभाग की कार्रवाई में उपकरणों की तकनीकी एवं मूल्यांकन गुणवत्ता परीक्षण के साथ अन्य कार्यों को लिखा गया है। जबकि जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी ने केवल तकनीकी परीक्षण ही किया है। टीकमगढ़ में १४ लाख ४९ हजार और निवाड़ी में ८ लाख ९९ हजार रुपए में खरीद हुई। जिसमें अनियमित्ताएं की गई है। यह खुलासा राजेश सिरवैया द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम में ली गई जानकारी में हुआ है।
सूचना का अधिकारी अधिनियम में ली जानकारी में राजेश सिरवैया ने बताया कि जिले के कृषि कार्यालयों के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विभाग उपसंचालक ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के तहत एक पोर्टल के माध्यम से ५७ उपकरण खरीदे गए है। इन्हें २३ लाख ४८ हजार में खरीदा है। लेकिन पोर्टल और ऑनलाइन के साथ अन्य दुकानों पर उपकरणों की कीमत अगल-अलग मिली। क्रय किए गए उपकरणों की तकनीकि एवं मूल्याकन गुणवत्ता परीक्षण के लिए कई बार कमेटी गठित की गई। कमेटी ने तकनीति गुणवत्ता को ही देखा है, लेकिन विभाग की कार्रवाई में कंप्यूटर एवं उपकरणों को वास्तविक स्थिति का आंकलन एवं मूल्यांकन और स्पेसिफिकेशन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर, डिजीटल डिस्पे,ड्राइव, क्यूआरकोड,के साथ अन्य कार्यों को लिखा गया है।
एक ही मॉडल नंबर की अलग-अलग राशि
किसान कल्याण तथा कृषि विभाग उपसंचालक ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के तहत एक पोर्टल के माध्यम से ५७ उपकरण खरीदे है। खरीद में ८ लैपटॉप शामिल है, जिसका मॉडल नंबर ८२केडी०११आईएच है, इसकी कीमत ८२ हजार रुपए है और इसी मॉडल नंबर ८२केडी०११आईएच की कीमत ऑनलाइन साइड पर आधे से कम है। इसके साथ हीउनकी रफ्तार और गुणवत्ता सही नहीं है। जबकि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा बैटरी बैकप और धीमी रफ्तार की शिकायत भी दर्ज है। इसके साथ ही विभाग में लैपटॉप के बॉक्स पर लिखे रेट को खुदरा कर दिया है। जिससे उपकरणों की सामग्री के दामों की जानकारी नहीं मिल सके।
फैक्ट फाइल
टीकमगढ़ में उपकरण संख्या
डेस्कटॉप ५
यूपीएस ५
प्रिंटर ५
डिजीटल डिस्पे ०१
पीओएस मशीन ५
क्यूआर कोड ५
टेबलेट १
लैपटॉप ५
मोबाइल ५

निवाड़ी में उपकरण संख्या
डेस्कटॉप ३
यूपीएस ३
प्रिंटर ३
डिजीटल डिस्पे ०१
पीओएस मशीन ३
क्यूआर कोड ३
टेबलेट १
लैपटॉप ३
मोबाइल २
इनका कहना
कलेक्टर द्वारा बनाई गई समिति में शामिल था। उस समिति के नाते मैंने कृषि विभाग द्वारा खरीदे गए उपकरण का तकनीकी परीक्षण ही किया है। मैंने ना तो उनका मूल्यांकन, सत्यापन, संख्या और राशि को देखा है। कुछ उपकरण में कमी थी तो उसको पूरा करने की बात कही थी। हस्ताक्षर करने के बाद लिखा भी है, सिर्फ तकनीकी परीक्षण किया है।
अभिनाश पाठक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी।
जो टीकमगढ़ उपसंचालक कार्यालय द्वारा उपकरण दिए गए उन्हें रख लिया। उनके ना तो दर देखी और ना ही शर्तें देखी। सिर्फ विभाग की पंजी पर दर्ज कर लिया था।
बीपी अडजरयिा, एससीडीओ कृषि विभाग निवाड़ी।
गर्मियों में उपकरण की सामग्री आई थी। उसे विभाग में उतरवा लिया था। उनका उपयोग भी कम है। उनके कार्टून पर क्यूआरकोड और रेट नहीं देखे है। ऑफिस जाकर देखता हूं।
मुकेश तिवारी, आरईओ कृर्षि विभाग पृथ्वीपुर।
एक वाहन से जिला कार्यालय द्वारा कंप्यूटर सामग्री भेजी गई थी। जैसा आया था वैसा ही रख दिया था। सिस्टम में कुछ कमी थी।
अशोक खरे, रिटायर्ड आरईओ कृषि विभाग जतारा।

उपकरण संरक्षण के लिए निर्माता कंपनी ने लिखित नहीं दिया है। सिस्टम भी आ गए है, लेकिन लैपटॉप की रफ्तार कम है। जिसके कारण काम करने में परेशानियां होती है।
रमाकांत लोधी, एससीडीओ कृषि विभाग पलेरा।
विभाग से सामान तो आया था, जिसमें लैपटॉप का बैठरी बैकप कम था। जिसकी शिकायत की, लेकिन सुधार नहीं हुआ। दुकान पर जाकर सही कराया है।
एके त्रिपाठी, एडीओ कृषि विभाग टीकमगढ़।

इस मामले में मुझे बात नहीं करनी है।
अशोक कुमार शर्मा, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग टीकमगढ़।
मामले की जानकारी करवाता हूं। उपकरणों की खरीदी किस प्रकार की है, खरीदी में अनियमितताएं दिखाई देगी तो कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कमिश्रर सागर।

Hindi News / Tikamgarh / एक ही मॉडल का पोर्टल और ऑनलाइन के दामों में अंतर, लैपटाप बॉक्स के रेट को किया खुदरा

ट्रेंडिंग वीडियो