किसान कल्याण तथा कृषि विभाग उपसंचालक ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के तहत एक पोर्टल के माध्यम से ५७ उपकरण खरीदे है। खरीद में ८ लैपटॉप शामिल है, जिसका मॉडल नंबर ८२केडी०११आईएच है, इसकी कीमत ८२ हजार रुपए है और इसी मॉडल नंबर ८२केडी०११आईएच की कीमत ऑनलाइन साइड पर आधे से कम है। इसके साथ हीउनकी रफ्तार और गुणवत्ता सही नहीं है। जबकि ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा बैटरी बैकप और धीमी रफ्तार की शिकायत भी दर्ज है। इसके साथ ही विभाग में लैपटॉप के बॉक्स पर लिखे रेट को खुदरा कर दिया है। जिससे उपकरणों की सामग्री के दामों की जानकारी नहीं मिल सके।
टीकमगढ़ में उपकरण संख्या
डेस्कटॉप ५
यूपीएस ५
प्रिंटर ५
डिजीटल डिस्पे ०१
पीओएस मशीन ५
क्यूआर कोड ५
टेबलेट १
लैपटॉप ५
मोबाइल ५ निवाड़ी में उपकरण संख्या
डेस्कटॉप ३
यूपीएस ३
प्रिंटर ३
डिजीटल डिस्पे ०१
पीओएस मशीन ३
क्यूआर कोड ३
टेबलेट १
लैपटॉप ३
मोबाइल २
कलेक्टर द्वारा बनाई गई समिति में शामिल था। उस समिति के नाते मैंने कृषि विभाग द्वारा खरीदे गए उपकरण का तकनीकी परीक्षण ही किया है। मैंने ना तो उनका मूल्यांकन, सत्यापन, संख्या और राशि को देखा है। कुछ उपकरण में कमी थी तो उसको पूरा करने की बात कही थी। हस्ताक्षर करने के बाद लिखा भी है, सिर्फ तकनीकी परीक्षण किया है।
अभिनाश पाठक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी।
बीपी अडजरयिा, एससीडीओ कृषि विभाग निवाड़ी।
मुकेश तिवारी, आरईओ कृर्षि विभाग पृथ्वीपुर।
अशोक खरे, रिटायर्ड आरईओ कृषि विभाग जतारा। उपकरण संरक्षण के लिए निर्माता कंपनी ने लिखित नहीं दिया है। सिस्टम भी आ गए है, लेकिन लैपटॉप की रफ्तार कम है। जिसके कारण काम करने में परेशानियां होती है।
रमाकांत लोधी, एससीडीओ कृषि विभाग पलेरा।
एके त्रिपाठी, एडीओ कृषि विभाग टीकमगढ़। इस मामले में मुझे बात नहीं करनी है।
अशोक कुमार शर्मा, उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग टीकमगढ़।
डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, कमिश्रर सागर।