scriptबाइक के साइलेंसर से निकल रही गोली की आवाज, पुलिस ने की जब्त | Patrika News
टीकमगढ़

बाइक के साइलेंसर से निकल रही गोली की आवाज, पुलिस ने की जब्त

टीकमगढ़. शहर की सड़कों पर हाईटेक बाइक के साथ फर्राटा भर रहे युवाओं पर शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने जमकर कार्रवाई की। ङ्क्षसधी धर्मशाला के पास यातायात पुलिस ने प्वाइंट बनाकर इन बाइकर्स की बाइक को जब्त किया। इन सभी बाइक को कोतवाली पहुंचा कर इनके मोडिफाइड साइलेंसर निकाले साथ ही परिजनों को बुलाकर समझाइश दी।

टीकमगढ़Nov 03, 2024 / 06:18 pm

Pramod Gour

टीकमगढ़. बाइक की जांच करती पुलिस।

टीकमगढ़. बाइक की जांच करती पुलिस।

कार्रवाई: एसपी ने परिजनों को बुलाकर दी समझाइश, भरवाए बॉन्ड

टीकमगढ़. शहर की सड़कों पर हाईटेक बाइक के साथ फर्राटा भर रहे युवाओं पर शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने जमकर कार्रवाई की। ङ्क्षसधी धर्मशाला के पास यातायात पुलिस ने प्वाइंट बनाकर इन बाइकर्स की बाइक को जब्त किया। इन सभी बाइक को कोतवाली पहुंचा कर इनके मोडिफाइड साइलेंसर निकाले साथ ही परिजनों को बुलाकर समझाइश दी।
सड़कों पर फर्राटे भर रहे इन बाइकर्स के कारण आमजन परेशान थे। दीपावली पर्व पर सड़कों पर भीड़ के दबाव के बीच यह लोग तेजी से बाइक चलाकर लोगों को चौका रहे थे। साथ ही इनके साइलेंसर से निकलने वाली बंदूक की आवाज से लोग परेशान थे। इसकी शिकायत मिलते ही यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल ने टीम के साथ ङ्क्षसधी धर्मशाला पर जांच शुरू कर दी। यहां पर एक कंपनी विशेष की बाइक को रोककर पुलिस ने सब की जांच की। जिन बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगे हुए थे पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया। इन सभी बाइक को कोतवाली पहुंचाया और यहां पर मैकेनिक बुलाकर इनके साइलेंसर निकलवाए गए। यातायात प्रभारी कैलाश कुमार पटेल ने बताया कि यहां पर पांच बाइक के साइलेंसर निकालने के साथ ही इन पर जुर्माना किया गया है। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की गलती पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की समझाइश दी गई है।
एसपी ने परिजनों को दी समझाइश

वहीं एसपी मनोहर ङ्क्षसह मंडलोई ने इन बाइकर्स के परिजनों को बुलाया। उन सभी को समझाइश दी कि वह बच्चों पर ध्यान दें।

ऐसी ही छोटी-छोटी गलतियों से युवा गलत रास्ते पर चले जाते है। बाद में यह चीजें दुख का कारण बनती है। उन्होंने बताया कि बाइक हमारी सुविधा के लिए न कि प्रदर्शन के लिए। हमें ध्यान रखना चाहिए कि हमारे किसी कार्य से दूसरों को परेशानी न हो। समझाइश के बाद उन्होंने युवाओं को परिजनों के साथ रवाना कर दिया। वहीं उन्होंने सभी से बांड भरवाए कि आगे से मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
भुगतनी होगी परेशानी

विदित हो कि इन दिनों शाम के समय शहर की सड़कों पर कई बाइकर्स इस प्रकार का प्रदर्शन करते दिखाई देते है। तेजी से बाइल चलाकर किसी भी वाहन के सामने से अचानक से कङ्क्षटग करने से सामने वाला कई बार घबरा कर अनियंत्रित हो जाता है।
ऐसे में हमेशा ही दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इन बाइकर्स की स्पीड इतनी तेज होती है कि यदि कभी दुर्घटना हुई तो अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कितना नुकसान होगा। घटना होने पर केवल मन में पछतावा रह जाएगा, उन्होंने कहा कि ऐसे में परिजनों को हमेशा अपने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है।

Hindi News / Tikamgarh / बाइक के साइलेंसर से निकल रही गोली की आवाज, पुलिस ने की जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो