सोमवार की सुबह अस्पताल का स्टाप हडताल पर बैठ गया। सुबह ११:३० बजे हडताल से उठकर ११:४५ बजे टीकमगढ़ जिला कार्यालय सीएमएचओ पहुंचे। जहां पर दिन भर मामले को लेकर चर्चा चलती रही। वहां पर बीएमओ जतारा भी पहुंचे। हडताल पर बैठे डॉ शिवम समाधिया ने बताया कि रविवार की रात ८ बजे लिधौर नगर का अस्पताल में एक मरीज आया था, जो मरा हुआ था। उसका उपचार निजी डॉक्टर के पास चल रहा होगा। उस मरीज के साथ १०० से १५० लोग थे। उस समय नर्स ऑन ड्यूटी थी और एक कर्मचारी के साथ गार्ड भी तैनात था। वह लोग ऑक्सीजन सिलेंडर टीकमगढ़ ले जाने के लिए मांगने लगे। सिलेंडर नहीं दिया क्योंकि अस्पताल में आपातकाल की स्थिति के लिए रहता है। उस समय मैं अपने आवास में था। उन्होंने इतनी देर में कुर्सी तोड़ी और गाली गलौज करने लगे।