Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ का आगाज हो चुका है। आज मकर संक्रांति पर्व पर अखाड़ों का अमृत स्नान करीब साढ़े नौ घंटे तक चलेगा।
प्रयागराज•Jan 14, 2025 / 02:54 pm•
Aman Pandey
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा, "मैं बहुत प्रसन्न हूं क्योंकि सभी आचार्यों में सबसे पहला शाही स्नान मेरा हुआ। सरकार की व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं। इतनी बड़ी भीड़ को सरकार ने नियंत्रित किया। सरकार बहुत साधुवाद की पात्र है।"
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य मकर संक्रांति के अवसर पर MahaKumbh में त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए पहुंचे।
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "आज 2025 महाकुंभ का प्रथम अमृत स्नान है। जिसमें विभिन्न अखाड़ों को साधु-सन्यासी भी स्नान कर रहे हैं। आज ब्रह्म मुहूर्त से ही अखाड़ों का आना शुरू हो चुका है... अन्य घाटों पर जो स्नान चल रहा है सुबह 7 बजे तक वहां 98 लाख 20 हजार लोगों ने स्नान कर लिया था, ऐसे में अब तक लगभग 1 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। आज घाटों पर अत्यंत भीड़ है। हमारे सभी अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं... हमारे सभी कंट्रोल रूम के द्वारा लगातार अनुसरण किया जा रहा है... सभी लोग रेड अलर्ट पर हैं। हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। पूरे प्रदेश में आज मकर संक्रांति का जो स्नान हो रहा है वो अबाधित तरीके से चल रहा है... अखाड़ों के अन्य घाट होते हैं जिसके अलावा सामान्य घाटों पर भीड़ मौजूद है... ड्रोन और CCTV कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है..."
महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर भीषण ठंड ने श्रद्धालुओं पर भारी असर डाला। सोमवार को मेला क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में 3000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें 85 वर्षीय अर्जुन गिरि को दिल का दौरा पड़ने के बाद एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।
तस्वीरों में देखें नागा साधु-संत का स्नान
आनंद अखाड़ा के आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महाकुंभ मेला 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस का नेतृत्व कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, "यह हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है। आज आस्था के महापर्व 'मकर संक्रांति' के पावन अवसर पर महाकुंभ-2025, प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर प्रथम अमृत स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को बधाई!"
आनंद अखाड़ा आचार्य मंडलेश्वर बालकानंद जी महाराज मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान के लिए जुलूस के साथ त्रिवेणी संगम पहुंचे।
मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के पहले अमृत स्नान के साथ महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने पवित्र स्नान किया।
Kumbh Mela 2025 LIVE Updates: MahaKumbh 2025 और MakarSankranti के अवसर पर त्रिवेणी संगम पर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालु और विभिन्न अखाड़ों के साधु एकत्रित हुए। महामंडलेश्वर महानिर्वाणी अखाड़ा के महाराज स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कहा, "बहुत दिव्यता का अनुभव हो रहा है... चारो तरफ उत्साह और हर्षोल्लास है... यह अद्भुत दृश्य है... अपेक्षा से अधिक भीड़ यहां उपस्थित है... लेकिन जितने कम समय में योगी सरकार ने जो अत्यधिक सुविधाओं से युक्त, संपन्न और सुरक्षित कुंभ की व्यवस्था की है वो सराहनीय है।"
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया, "सभी अखाड़ों को अमृत स्नान के लिए 40 मिनट का समय दिया गया है। और सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र डुबकी लगाएंगे... बहुत ही दिव्य और स्वच्छ कुंभ है।"
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ो ने जुलूस शुरू कर दिया है, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेगा। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
आचार्य महामण्डलेश्वर, श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़ा स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया, "... राजसी शाही स्नान देव दुर्लभ है, देवताओं को भी दुर्लभ है। आज सूर्य उत्तरायण होंगे इस तिथि की प्रतीक्षा देश के सभी संत करते हैं... भारतीय परंपरा में इस स्नान को लेकर बड़ा कौतूहल रहता है। इस स्नान को देखने के लिए देवता भी तरसते हैं... आज लगभग 3-4 करोड़ लोग पवित्र स्नान करेंगे।"
महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो रहा है। आज 13 अखाड़ों के साधु त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे।
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ो ने जुलूस शुरू कर दिया है। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे।
महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अखाड़ों ने जुलूस शुरू कर दिया है। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे।
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री कमलानंद गिरि महाराज ने बताया, "यह एक लंबी परंपरा रही है, सभी अखाड़े एक के बाद एक पवित्र स्नान करते हैं। यह महाकुंभ एक शुभ अवसर है जहां सनातन धर्म के लोग एकजुट होते हैं और प्रार्थना करते हैं..."
स्वामी परमात्मानंद महाराज, श्री पंचायत अखाड़ा महानिर्वाणी ने बताया, "इस बार हमने शाही स्नान का नाम बदलकर अमृत स्नान कर दिया है। पहले मुगल काल के समय से इसका नाम शाही स्नान चला आ रहा था, अब सनातन संस्कृति के अनुसार नाम परिवर्तित करके इसे अमृत स्नान कर दिया है। यह कुंभ विशेष इसलिए भी है क्योंकि ये 144 साल बाद आ रहा है... "
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधुओं ने महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान के लिए अपना जुलूस शुरू किया, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेगा। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाएंगे।
मकर संक्रांति के अवसर पर आज 14 जनवरी को महाकुंभ मेला 2025 के प्रथम अमृत स्नान (शाही स्नान) पर पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पहुंचे।
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़े के साधु मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 के पहले अमृत स्नान में सबसे पहले पवित्र डुबकी लगाएंगे। 13 अखाड़ों के साधु आज त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मकर संक्रांति के अवसर पर मैं सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह भगवान सूर्य के प्रति आभार व्यक्त करने का पर्व और उत्सव है। सनातन धर्म के अनुयायी देश के विभिन्न हिस्सों में इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाते हैं... आज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान का दिन है। देश और दुनिया में महाकुंभ के प्रति आकर्षण देखना अविश्वसनीय है। कल लगभग 1.75 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई..."
Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, त्रिशुल और तलवारें लहराते पहुंचे नागा साधु, 2 करोड़ ने लगाई डुबकी, हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा