टीकमगढ़. पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ रहे दिन के तापमान के बाद रविवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट ली। सुबह से हुई हल्की बारिश के बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे तो हवाओं ने लोगों को जमकर परेशान किया। मौसम के इस बदलाव का असर दिन के अधिकतम तापमान पर भी दिखाई दिया और 5 डिग्री की गिरावट दर्ज दर्ज की। मौसम विभाग ने आगे मौसम खुलने पर एक बार फिर से कोहरा छाने और सर्दी बढऩे की संभावना जताई है।
टीकमगढ़•Jan 13, 2025 / 06:33 pm•
Pramod Gour
टीकमगढ़. दिन में छाए बादल और हल्की धुंध।
Hindi News / Tikamgarh / हल्की बारिश और बादलों से 5 डिग्री लुढ़का पारा