scriptबगाज माता समिति ने डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने अभियान में हुए शामिल | Patrika News
टीकमगढ़

बगाज माता समिति ने डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने अभियान में हुए शामिल

लोधी समाज ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड

टीकमगढ़Dec 11, 2024 / 11:12 am

akhilesh lodhi

लोधी समाज ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड

लोधी समाज ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पोस्टकार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम खिले गए पोस्टकार्ड

टीकमगढ़. भारतीय समाज के प्रेरणास्त्रोत और महान स्वतंत्रता सेनानी सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न सम्मान से नवाजने की मांग को लेकर लोधी समाज के युवा और बुजुर्गों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजे है। यह अभियान सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए शुरू किया है।
मंगलवार को बगाज माता मंदिर पर लोधी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रिका के अभियान में लोधी समाज के युवा और बुजुर्ग पदाधिकारी शामिल हुए। पत्रिका का जन जागरूकता अभियान एक अनूठे तरीके से शुरू हुआ। लोधी समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि सर हरि सिंह गौर का योगदान न केवल भारतीय शिक्षा व्यवस्था में था, बल्कि उनके योगदान ने भारतीय समाज के हर क्षेत्र में एक स्थायी छाप छोड़ी है। उन्होंने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया, बल्कि भारतीय समाज के उत्थान के लिए भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए। पोस्टकार्ड पर लिखे संदेश में यह अपील की गई है कि सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न का सम्मान प्रदान किया जाए।
पत्रिका के अभियान में बगाज माता समिति अध्यक्ष मनीराम सिंह लोधी, सचिव मानसिंह लोधी, दयाराम राजपूत रिटायर शिक्षक, बहादुर सिंह ,धनेंद्र सिंह ने बताया कि सर हरि सिंह गौर ने न केवल शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए, बल्कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ लाने की दिशा में काम करते थे। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि समाज को सुधारने के लिए केवल शिक्षा का प्रसार किया। हमारे लिए यह अत्यंत गर्व की बात होगी यदि हमारे प्रेरणास्त्रोत सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न जैसा सम्मान मिले।
छात्रों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने पोस्टकार्ड भेजने के इस प्रयास में हिस्सा लिया है और इस संदेश को फैलाने के लिए विभिन्न प्लेटफ ार्मों पर भी इसे साझा किया है। अभियान के आयोजकों ने दावा किया कि अब तक हजारों पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे जा चुके है और इस संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।

Hindi News / Tikamgarh / बगाज माता समिति ने डॉ हरिसिंह गौर को भारत रत्न दिलाने अभियान में हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो