पत्रिका के अभियान में बगाज माता समिति अध्यक्ष मनीराम सिंह लोधी, सचिव मानसिंह लोधी, दयाराम राजपूत रिटायर शिक्षक, बहादुर सिंह ,धनेंद्र सिंह ने बताया कि सर हरि सिंह गौर ने न केवल शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए, बल्कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग को एक साथ लाने की दिशा में काम करते थे। उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि समाज को सुधारने के लिए केवल शिक्षा का प्रसार किया। हमारे लिए यह अत्यंत गर्व की बात होगी यदि हमारे प्रेरणास्त्रोत सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न जैसा सम्मान मिले।
छात्रों, शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने पोस्टकार्ड भेजने के इस प्रयास में हिस्सा लिया है और इस संदेश को फैलाने के लिए विभिन्न प्लेटफ ार्मों पर भी इसे साझा किया है। अभियान के आयोजकों ने दावा किया कि अब तक हजारों पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे जा चुके है और इस संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।