scriptसिंचाई के लिए पानी चोरी के प्रयास- उप्र के किसानों ने अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाकर बान सुजारा नहर से जोड़ी | Patrika News
टीकमगढ़

सिंचाई के लिए पानी चोरी के प्रयास- उप्र के किसानों ने अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाकर बान सुजारा नहर से जोड़ी

सुजारा बांध नहर की पाइप लाइन में लगाया पाइप

टीकमगढ़Dec 09, 2024 / 07:43 pm

akhilesh lodhi

सुजारा बांध नहर की पाइप लाइन में लगाया पाइप

सुजारा बांध नहर की पाइप लाइन में लगाया पाइप

पिछले वर्ष भी हुई थी कार्रवाई, इस वर्ष भी यही हाल, विभाग के अधिकारियों पर लग रहे मिलीभगत के आरोप

टीकमगढ़. दिसंबर के सात दिन निकल गए है, लेकिन सुजारा बांध नहर की पाइप लाइन शुरू नहीं हो पाई। इस बीच उप्र जिला झांसी के मऊरानीपुर गांव के किसानों ने अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछा ली है। पिछले वर्ष उप्र के बिजवारा, धौर्रा और बगौरा के किसानों की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन पकड़ में आई थी। किसानों की शिकायत पर उसे अलग किया गया था। लेकिन इस वर्ष पाइप लाइन का शुभारंभ नहीं किया गया है। इस बार भी पानी चोरी के आरोप लगाए जा रहे है।
किसानों ने बताया कि सुजारा बांध नहर का शुभारंभ नहीं हो पाया है। रबी सीजन की बोवाई में हो रही देरी से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। जबकि पिछले महीनों किसानों ने जल संसाधन विभाग को लिखित शिकायत दी थी। लेकिन उनके द्वारा किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। नहर के शुभारंभ में देरी होने से उप्र के किसान फायदा उठा रहे है। रातों रात अंडर ग्राउंड पाइप लाइन को बिछाकर फूटी लाइन से जोड़ रहे है। जिस पर जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
रमपुरा तालाब तक आया पानी
किसानों का कहना था कि सुजारा बांध से नहर के माध्यम से रमपुरा तालाब तक पानी छोड़ा गया है। तालाब को एक सप्ताह पहले भराव कर दिया था। लेकिन पलेरा तहसील और जतारा तहसील में सिंचाई के लिए पानी नहीं आया है। जबकि किसानों ने अक्टूबर में रबी सीजन की बोवाई की तैयारियां शुरू कर दी थी। डेढ़ महीनें में किसानों के खेत पर पानी नहीं पहुंचने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फूटी पड़ी लाइन, टूट गए बॉक्स से होगा पानी चोरी
रमपुरा से पलेरा, जतारा तहसील क्षेत्र में फैली पाइप लाइन टूटी और फूटी पड़ी है। उसका फायदा उप्र के किसान उठा रहे है। उन्होंने रातों रात लाइनों से पाइपों को जोड़ दिया है। किसानों ने बताया कि उप्र मऊरानीपुर के बिजरवारा, धौर्रा, बगौरा गांव के साथ अन्य गांव के किसानों ने पाइप लाइन बिछा ली है। पिछले वर्ष भी बंाध के कर्मचारियों ने मशीनों से पाइप लाइनों को उखड़वाया था। उस दौरान विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगे थे।
इनका कहना
किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल बांध सुजारा बांध परियोजना के अधिकारी को निर्देश किया। सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना है और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए तत्काल प्रयास किए जाए। जिसके अधिकारी ने आगामी 8 दिसंबर तक पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने की बात कही है।
हरिशंकर खटीक, विधायक जतारा।
जगह-जगह लोगों ने अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी करने के लिए पाइप लाइन को फोड़ दिया है। पाइप लाइन कई स्थानों पर टूटी और फूटीअ है। उसे ठीक कराने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही बांध का पानी पाइप लाइन के माध्यम से खेतोंं तक पहुंचाया जाएगा।
रजनीश तिवारी,एसडीओ बांध सुजारा नहर परियोजना टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / सिंचाई के लिए पानी चोरी के प्रयास- उप्र के किसानों ने अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाकर बान सुजारा नहर से जोड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो