scriptडैम के पानी चोरी को रोकने लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैैमरे | Patrika News
टीकमगढ़

डैम के पानी चोरी को रोकने लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैैमरे

जामनी नदी का बरीघाट डैम

टीकमगढ़Dec 11, 2024 / 11:09 am

akhilesh lodhi

जामनी नदी का बरीघाट डैम

जामनी नदी का बरीघाट डैम

पुलिस से जरुरत पडऩे पर लगवाई जाएगी गश्त, दो महीने पहले पानी का स्टॉक बनाने लगाए गए डैम के फाटक

टीकमगढ़. बरीघाट डैम में गर्मियों के समय हर वर्ष पानी का स्टॉक कम हो जाता है। इससे शहर की पेयजल सप्लाई व्यवस्था लडख़ड़ा जाती है। आगामी समस्या के समाधान को लेकर नपा ने दो महीने पहले डैम के फाटक लगाकर जामनी नदी का पानी स्टॉक कर लिया है। पानी चोरी को रोकने के लिए पुलिस गश्त कराई जाएगी। निगरानी में कमी रहती है तो सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। जिससे पानी स्टॉक की चोरी न हो पाए।
नगरपालिका क्षेत्र के २७ वार्डों में १४ हजार से अधिक नल कनेक्शन दर्ज है। इसमें से ३ हजार के करीब अवैध है। उनके लिए आठ ठंकियों पानी सप्लाई किया जा रहा है और कनेक्शनधारियों से २६० रुपए महीना बिल लिया जा रहा है। निश्चित दिनांक तक बिल जमा नहीं होता है तो ५० रुपए पेनाल्टी लगाई जाती है। जिसमें उपभोक्ताओं को ३१० रुपए चुकाने पड़ रहे है। उसके लिए नपा ने पानी स्टॉक का प्रबंध करना शुरू कर दिया है। जिससे गर्मियों में नगर के लोगों को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
दो महीने पहले लगाए गए डैम के गेट
जामनी नदी में डैम बनाकर शहर के लिए पानी का स्टॉक है। बारिश के चलते डैम के फाटकों को खोल दिया था। पिछली गर्मियों में शहर की पेयजल व्यवस्था लडख़ड़ा गई थी। उस स्थिति को देखते हुए इस वर्ष दो महीने पहले डैम के फाटक लगवा दिए है। ज्ञात रहे कि नपा द्वारा जनवरी में डैम के गेट लगाए जाते थे।
पानी की चोरी को रोकने पुलिस देगी गश्त, सीसीटीवी का लेंगे सहयोग
जल प्रदाय अधिकारी ने बताया कि जामनी नदी मप्र और उप्र की सीमा से लगी है। उप्र के किसानों द्वारा डैम से पानी की चोरी की जाती है। उसे रोकने के लिए पुलिस गश्त कराई जाएगी। अगर निगरानी में चूक होती है तो सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। जिससे पानी चोरी की घटना पकड़ में आ जाएगी।
यह है नपा के पानी सप्लाई की स्थिति
बरीघाट पर दो पानी प्लांट बनाए गए है। एक प्लांट की क्षमता १२.६५ एमएलडी और दूसरे प्लांट की क्षमता ३.३५ एमएलडी है। उनके द्वारा शहर की आठ टंकियों में पानी सप्लाई की जाती है। फिर उसके बाद १४ हजार से अधिक कनेक्शनधारियों को पानी दिया जाता है। हालांकि टंकियों से निकलने वाली कई लाइनें टूटी हुई है। जिनसे सैकड़ों लीटर पानी नालियों के सहारे बह रहा है।
फैक्ट फाइल
१२.६५ एमएलडी पहले पानी प्लांट की क्षमता बरीघाट
३. ३५ एमएलडी दूसरे पानी प्लांट की क्षमता बरीघाट
१४००० नपा में कुल नल कनेक्शन
२६० रुपए एक महीने का बिल
०२ फिल्टर प्लांट
०८ पानी की टंकियां
इनका कहना
इस वर्ष गर्मियों में पेयजल को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ा था। उन समस्याओं को देखते हुए दो महीने पहले डैम के फाटक लगवा दिए है। पानी चोरी ना हो उसके लिए पुलिस गश्त लगाए जाएंगे। अगर निगरानी में चूक होती है तो सीसीटीवी कै मरे लगवाए जाएंगे।
अनिल श्रीवास्तव, जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / डैम के पानी चोरी को रोकने लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैैमरे

ट्रेंडिंग वीडियो