scriptPatrika Exclusive Interview: अविका गौर की ‘Bloody Ishq’ का ‘Star Gold’ पर होगा प्रीमियर, शादी पर बोलीं… | patrika exclusive interview avika bloody ishq movie world tv premier on 14 december | Patrika News
बॉलीवुड

Patrika Exclusive Interview: अविका गौर की ‘Bloody Ishq’ का ‘Star Gold’ पर होगा प्रीमियर, शादी पर बोलीं…

पत्रिका के साथ खास बातचीत में अविका ने अपने जीवन, करियर, शादी और नए प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलकर बात की। जानिए एक्ट्रेस के सक्सेस लाइफ को…

मुंबईDec 11, 2024 / 07:49 pm

Vikash Singh

Avika Gor Movie Bloody Ishq: टीवी और फिल्मी दुनिया के चमकते हुए युवा सितारों में एक नाम है अविका गौर। छोटे पर्दे पर ‘बालिका वधू’ की आनंदी बनकर हर दिल पर छा जाने वाली अविका ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में भी एक खास जगह बनाई है।
हमारे साथ हुई एक खास बातचीत में अविका ने अपनी फिल्म ब्लडी इश्क, जीवन, करियर और नए प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलकर बात की। उनका सादगी भरा अंदाज और प्रेरणादायक सफर सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है। इस टेलीफोनिक इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक्टिंग के अनुभवों से लेकर व्यक्तिगत जीवन के अनकहे पहलुओं को साझा किया। अपकमिंग प्रोजेक्ट, बॉयफ्रेंड मिलिंद के साथ रिश्ते और समय रैना के शो पर उन्होंने क्या कहा है? जानिए इस खास इंटरव्यू में… 
सवाल 1: ब्लडी इश्क मूवी टीवी पर आ रही है। अपनी जर्नी के बारे में बताएं – पहले टीवी, फिर साउथ सिनेमा और अब बॉलीवुड। कैसा लग रहा है? (Bloody Ishq on Star Gold)
जवाब: यह बहुत ही उत्साहजनक है कि फाइनली एक ऐसे चैनल पर मेरी फिल्म आ रही है, जहां मैंने बचपन में अपनी फैमिली के साथ कई फिल्में देखी हैं। स्टार गोल्ड हमेशा से मेरे लिए खास रहा है क्योंकि यह हर तरह की फिल्में दिखाता है। जब ब्लडी इश्क OTT पर रिलीज हुई थी, तब मुझे पता था कि इसे लोग टीवी पर और भी ज्यादा पसंद करेंगे। अविका की फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 14 दिसंबर को होगा।
साउथ में काम करने के बाद महेश भट्ट जी और विक्रम भट्ट जी का मुझे अप्रोच करना मेरे लिए बहुत खास था। मेरी पहली फिल्म 1920 से जुड़ा अनुभव शानदार रहा। इस टीम के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए गर्व की बात थी। इसके बाद मुझे ब्लडी इश्क के लिए साइन किया गया। यह मेरे करियर का बहुत बड़ा माइलस्टोन था।
सवाल 2: टीवी पर हॉरर मूवी से बच्चों को डराने से आपने डेब्यू किया?
जवाब: हंसते हुए…हां, मैं बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे याद है कि बचपन में भुतही फिल्में देखकर मैं कम्बल में छिप जाया करती थी। बच्चों को हॉरर फिल्में भी उतनी ही पसंद आती हैं जितनी बड़ों को। मुझे खुशी है कि ब्लडी इश्क जैसे बड़े चैनल पर आ रही है, जिससे यह उन दर्शकों तक भी पहुंचेगी जिन्होंने OTT पर इसे मिस किया होगा।
bloody ishq
सवाल 3: आपने 8 साल की उम्र में पर्दे पर डेब्यू किया था। उस समय क्या सोचा था कि आप फिल्मों में  काम करने का मौका मिलेगा ?

जवाब: हां, मुझे पता था कि यही करना है। मेरा इरादा शुरू से साफ था। मैंने साउथ से शुरुआत की, और वहां 10 साल का सफर रहा। अब हिंदी में भी मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
सवाल 4: बालिका वधू में काम करने का अनुभव कैसा रहा?

जवाब: इसका श्रेय सबसे पहले मेरे पैरेंट्स को जाता है। उन्होंने मुझपर भरोसा किया और सही फैसले लिए। बालिका वधू का कॉन्सेप्ट इतना अनोखा था कि यह न केवल भारत में बल्कि 28 अन्य देशों में भी लोकप्रिय हुआ। यह मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था।
सवाल 5: पहली बार जब आपको पता चला कि आप सेलेक्ट हो गई हैं, तब कैसा लगा?

जवाब: मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि यह शो इतना बड़ा हिट होगा। उस समय कोई ऐसा शो नहीं था जो पूरी तरह चाइल्ड एक्टर पर आधारित हो। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी। आज भी लोग मुझे आनंदी के नाम से जानते हैं, और इससे बड़ा अचीवमेंट मेरे लिए कुछ नहीं हो सकता।
avika gor
सवाल 6: चाइल्ड एक्टर्स को इंडस्ट्री में किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है?

जवाब: मैं बहुत लकी थी। मेरे साथ हमेशा सुरक्षित माहौल रहा। टीम ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया और प्रोटेक्ट किया। इंडस्ट्री में मुझे कभी कोई समस्या नहीं हुई। साउथ में भी मुझे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
सवाल 7: आपकी आने वाले कौन से प्रोजेक्ट हैं?

जवाब: मेरी दो तेलुगु फिल्में हैं – शन्मुखा और अग्ली स्टोरी। इसके अलावा, मैं दो हिंदी थ्रिलर फिल्मों पर भी काम कर रही हूं।

सवाल 8: OTT, टीवी और थिएटर के बीच आप कंपटीशन को कैसे देखती हैं?
जवाब: हर प्लेटफॉर्म का अपना महत्व है। OTT ने दर्शकों के देखने का तरीका बदल दिया है, लेकिन थिएटर और टीवी की अहमियत आज भी बनी हुई है। एक एक्टर के तौर पर मेरा फोकस हमेशा अपने काम पर रहता है, चाहे वह किसी भी प्लेटफॉर्म के लिए हो।

प्रोफेशनल लाइफ के बाद अविका ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में विस्तार से बताया जैसे उनकी हॉबीज क्या हैं? वो शादी कब कर रही हैं? 
सवाल 9: आपकी हॉबीज क्या हैं?

जवाब: मुझे घूमना, डांस करना और नई चीजें सीखना बहुत पसंद है। मेडिटेशन करना मेरी डेली रूटीन का हिस्सा है।

सवाल 10: अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद के बारे में क्या कहना चाहेंगी? शादी कब कर रही हैं?
जवाब: हमने एक-दूसरे को और अपनी फैमिलीज को एक्सेप्ट कर लिया है। अभी हम अपनी लाइफ के सबसे प्यारे फेज में हैं। शादी के प्लान्स को लेकर जब भी कुछ तय होगा, मैं सबसे पहले अपने फैंस को बताऊंगी।
avika with milind
सवाल 11: आपका रोल मॉडल कौन है?
जवाब:
शाहरुख खान और सलमान खान मेरे आदर्श हैं। उनके जैसा बन पाना बेहद मुश्किल है। इसके अलावा, प्रियंका चोपड़ा और काजोल भी मुझे बहुत प्रेरित करती हैं।
सवाल 12: इंडिया गॉट टैलेंट में आपने समय रैना की डार्क कॉमेडी डिबेट पर क्या स्टैंड लिया?
जवाब:
समय मेरा दोस्त है, और मैं उसे सपोर्ट करती हूं। हर किसी की अपनी सोच होती है, और यह जरूरी नहीं कि हर कोई एक जैसा सोचे। मुझे इस शो का हिस्सा बनकर बहुत मजा आया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Patrika Exclusive Interview: अविका गौर की ‘Bloody Ishq’ का ‘Star Gold’ पर होगा प्रीमियर, शादी पर बोलीं…

ट्रेंडिंग वीडियो