जिले के चार ब्लॉकों के लिए रबी सीजन की बोवाई के लिए ५० हजार मीट्रिक टन डीएपी, यूरिया, सुपर फास्पेट, पोटाश, एनपीके की मांग की गई थी। उनकी मांग पर शासन ने जिले को ४४ हजार ५४८ मीट्रिक टन खाद उपलब्ध कराया गया। उसमें से ३७ हजार ७२६ मीट्रिक टन खाद का वितरण किया गया। अभी वितरण के लिए ६ हजार ९४२ मीट्रिक टन खाद बाकी है। जो किसानों को आसानी से नहीं मिल पा रहा है।
प्रशासन की लचर व्यवस्था का फायदा खाद विक्रेताओं द्वारा उठाया गया। उनके द्वारा उप्र से खाद खरीदकर मप्र में बेचा गया। राख और अन्य सामग्री से डीएपी बोरी में नकली खाद बनाया गया। दिगौड़ा से १७० नकली खाद और खरगापुर से १५० अवैध परिवहर खाद पकड़ा गया। जिसमें पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। टीकमगढ़ के नरेंद्र एंड संस और अनिल एंड संस के खाद लाइसेंस को निलंबित किया गया है।
बताया गया कि जिले में ५० से अधिक सरकारी केंद्र और २२० से अधिक व्यापारी खाद का विक्रय कर रहे है। २२० में से ५० व्यापारी खाद का व्यापार कर रहे है। जिसमें से दो व्यापारियों के लाइसेंस निलंबित हो गए है। ८० बीज के सेंपल लिए गए है। पलेरा के बीज भंडार का बीज अनुपयोगी निकला है। जिसके खिलाफ नोटिस कार्रवाई की जा रही है।
२३१२१ हेक्टेयर रबी सीजन की बुवाई का रकबा
१८९.७१ हेक्टेयर में हुई रबी सीजन की बुवाई
१७०००० जिले में किसान
५० से अधिक सरकारी खाद वितरण केंद्र
१५० बोरी अवैध खाद का परिवहन जब्त
०२ पर एफआईआर
०२ खाद विक्रय व्यापारियों के लाइसेंस निलंबित
२२० से अधिक खाद विक्रय के लाइसेंस
५० खाद लाइसेंस कर रहे काम ४४५७४ मीट्रिक टन खाद पिछले वर्ष मिला था
५०००० मीट्रिक टन खाद की मांग शासन से की थी
४४५४८ मीट्रिक टन खाद जिले को मिला
३७७२६ मीट्रिक टन खाद का वितरण ९ दिसंबर तक किया गया
६९४२ मीट्रिक टन खाद जिले के गोदाम में स्टॉक है
मांग के अनुसार खाद नहीं मिला। आज रात्रि में डीएपी खाद की रैक आ रही है। कुछ ही किसान खाद के लिए बाकी है।
अनिल कुमार बरबरे, डीएमओ जिला विपणन केंद्र टीकमगढ़।
टीकेएम -५० लगाना है।
कैप्शन-खाद का रैक।
मांग के अनुसार खाद नहीं मिला। आज रात्रि में डीएपी खाद की रैक आ रही है। कुछ ही किसान खाद के लिए बाकी है।
अनिल कुमार बरबरे, डीएमओ जिला विपणन केंद्र टीकमगढ़।