ससुर की नींद खुली तो बहू फांसी पर झूलती मिली
घटना मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना इलाके के एक गांव की है। रविवार की रात घर में खाना खाने के बाद ससा-ससुर और बहू तीनों सो गए थे। रात करीब 1 बजे ससुर की नींद खुली तो उसने बहू (22 साल) को फांसी के फंदे पर लटका देखा। बहू को फांसी के फंदे पर झूलता देख ससुर रोने लगा जिसकी आवाज सुनकर परिवार के दूसरे सदस्य जाग गए, परिवार के सदस्य विलाप कर ही रहे थे कि तभी कुछ मिनटों बाद ससुर उठा और कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महाराष्ट्र में नौकरी करता है पति
बताया गया है कि सुसाइड करने वाली महिला का पति महाराष्ट्र में नौकरी करता है और वो गांव में अपने सास-ससुर व परिवार के साथ रहती थी। बहू और ससुर के कुछ ही अंतराल में सुसाइड करने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ससुर व बहू के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पाण्डेय ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की थी, उसके कुछ देर बाद ही उसके ससुर ने भी आत्महत्या कर ली। दोनों ने किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया इसका कारण अभी अज्ञात है, जांच जारी है।