scriptबहू की लाश देख कमरे में ससुर ने लगाई फांसी, एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां | mp news Seeing dead body of daughter-in-law the father-in-law hanged himself | Patrika News
रीवा

बहू की लाश देख कमरे में ससुर ने लगाई फांसी, एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां

mp news: रात एक बजे ससुर की नींद खुली तो देखा कि बहू ने फांसी लगा ली है, परिजन विलाप करते रहे और कुछ ही मिनट बाद ससुर ने भी फांसी लगा ली…।

रीवाDec 10, 2024 / 07:13 pm

Shailendra Sharma

mauganj
mp news: मध्यप्रदेश के रीवा से अलग होकर बने नए जिले मऊगंज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां घर में जैसे ही ससुर ने बहू को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो वो ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ससुर और बहू के कुछ ही मिनटों के अंतराल से सुसाइड करने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और दोनों की अर्थियां एक साथ घर के आंगन से उठीं। बहू ने खुदकुशी क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ससुर की नींद खुली तो बहू फांसी पर झूलती मिली

घटना मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना इलाके के एक गांव की है। रविवार की रात घर में खाना खाने के बाद ससा-ससुर और बहू तीनों सो गए थे। रात करीब 1 बजे ससुर की नींद खुली तो उसने बहू (22 साल) को फांसी के फंदे पर लटका देखा। बहू को फांसी के फंदे पर झूलता देख ससुर रोने लगा जिसकी आवाज सुनकर परिवार के दूसरे सदस्य जाग गए, परिवार के सदस्य विलाप कर ही रहे थे कि तभी कुछ मिनटों बाद ससुर उठा और कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें

पहली गोली चली तो बेटा मम्मी-पापा के कमरे में पहुंचा, डर कर भागा तभी दूसरी गोली चली..



महाराष्ट्र में नौकरी करता है पति

बताया गया है कि सुसाइड करने वाली महिला का पति महाराष्ट्र में नौकरी करता है और वो गांव में अपने सास-ससुर व परिवार के साथ रहती थी। बहू और ससुर के कुछ ही अंतराल में सुसाइड करने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ससुर व बहू के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मऊगंज एडिशनल एसपी अनुराग पाण्डेय ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की थी, उसके कुछ देर बाद ही उसके ससुर ने भी आत्महत्या कर ली। दोनों ने किन कारणों के चलते आत्मघाती कदम उठाया इसका कारण अभी अज्ञात है, जांच जारी है।

Hindi News / Rewa / बहू की लाश देख कमरे में ससुर ने लगाई फांसी, एक साथ उठीं दोनों की अर्थियां

ट्रेंडिंग वीडियो