विदित हो कि इसके पूर्व भी बस स्टैंड पर 1300 क्विंटल नकली मावा पकड़ा गया था। पुलिस ने ही दो माह पूर्व इसे जब्त किया था। बताया जा रहा है कि जिले से प्रदेश के अन्य हिस्सों में ग्वालियर से बड़ी मात्रा में मावा सप्लाई किया जा रहा है। ग्वालियर से लाकर टीकमगढ़ से यह मावा हर जगह भेजा जा रहा है। इन दिनों ग्वालियर के मुरैना, भिंड क्षेत्र नकली मावा के लिए खासी चर्चा में है।
सूचना पर ग्वालियर से जबलपुर जा रही एक बस से नकली मावा पकड़ा गया है। इस मावा को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- पंकज शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी, टीकमगढ़।