जिस पुजारी पर रेप का आरोप लगा है उसकी उम्र करीब 60 साल है और उसका नाम रामपाल बताया जा रहा है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पिता का कोरोना काल में देहांत हो गया था जिसके बाद वो मां के साथ ओरछा में आकर रहने लगी। मां मेहनत मजदूरी करती है और इसलिए दिन में घर से बाहर रहती है। पुजारी की हैवानियत झेल रही बच्ची ने बीते दिनों हिम्मत जुटाई और पुजारी की घिनौनी हरकत के बारे में मां को बताया जिसके बाद मां बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।
क्रिकेट के ग्राउंड से CMO को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस, रेप का है आरोप
नाबालिग पीड़िता और उसकी मां ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जब वो पुलिस के पास शिकायत करने के लिए पहुंचे तो पहले तो पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की। लेकिन बाद में जब मामला मीडिया में आया तो पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने नाबालिग के बयान पर उक्त आरोपी रामपाल पंडित के खिलाफ पॉस्को सहित अन्य विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।