script155 किमी की सड़क में 4 मेजर, 36 माइनर पुलों का होगा निर्माण, 247 पुलिया भी बनेंगी | Patrika News
टीकमगढ़

155 किमी की सड़क में 4 मेजर, 36 माइनर पुलों का होगा निर्माण, 247 पुलिया भी बनेंगी

टीकमगढ. शाहगढ़ से ओरछा तक बनाई जाने वाले टू-लेन सड़क के लिए प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो एनएचएआई इसकी टेंडर की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण होने के बाद ही टेंडर खोले जाएंगे। इस 155 किमी की सड़क में 4 मेजर तो 36 माइनर पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही शाहगढ़ से ओरछा तक 11 नगरीय एवं कस्बा क्षेत्रों को बायपास किया जाएगा।

टीकमगढ़Dec 30, 2024 / 06:29 pm

Pramod Gour

टीकमगढ़. टीकमगढ़-ओरछा हाईवे।

टीकमगढ़. टीकमगढ़-ओरछा हाईवे।

शाहगढ़-टीकमगढ़ टू-लेन: जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, अब होंगे टेंडर

टीकमगढ. शाहगढ़ से ओरछा तक बनाई जाने वाले टू-लेन सड़क के लिए प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है तो एनएचएआई इसकी टेंडर की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि जमीन अधिग्रहण होने के बाद ही टेंडर खोले जाएंगे। इस 155 किमी की सड़क में 4 मेजर तो 36 माइनर पुलों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही शाहगढ़ से ओरछा तक 11 नगरीय एवं कस्बा क्षेत्रों को बायपास किया जाएगा।
शाहगढ़ से ओरछा तक बनने वाली टू-लेन सड़क में अब सब कुछ साफ हो गया है। आने वाले नए साल में मार्च माह के बाद विभाग इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर सकता है। लंबे इंतजार के बाद एनएचएआई इस हाईवे के काम को शुरू कराने की स्थिति में पहुंच गया है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा जहां बजट स्वीकृत कर दिया गया है तो, विभाग ने भी टेंडर के लिए अपनी सारी तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग को अब जमीन अधिग्रहण का काम पूरा होने का इंतजार है, तो प्रशासन ने भी अधिग्रहित की जाने वाली जमीन का सीमांकन कर नोटिस आदि जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मार्च माह में जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा।
1415 करोड़ से होगा निर्माण

इस टू-लेन सड़क के लिए कुल 1415 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। इस सड़क के लिए विभाग दो टेंडर जारी करेगा। इसमें शाहगढ़ से टीकमगढ़ के लिए 916 करोड़ तो टीकमगढ़-ओरछा के लिए 499 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। शाहगढ़ से टीकमगढ़ के 81 किमी की लिए 916 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें 23.5 किमी लंबा टीकमगढ़ बायपास होने के कारण इसकी लागत बढ़ गई है।
इन पुल-पुलियों से रफ्तार पकड़ेगा यातायात

शाहगढ़ से ओरछा तक बनने वाली इस सड़क में चार बड़े पुलों के साथ ही 36 छोटे पुल और 247 पुलियों को निर्माण किया जाएगा। इसमें शाहगढ़ से टीकमगढ़ के बीच तीन बड़े पुल, 20 छोटे पुल तो 150 पुलिया शामिल है। वहीं टीकमगढ़ से ओरछा के बीच 1 बड़ा पुल, 16 छोटे पुल और 97 पुलिया शामिल है। इस सड़क की कुल चौड़ाई 14 मीटर होगी। इसमें 10 मीटर डामर रोड़ के साथ ही दो-दो मीटर की पटरी शामिल होगी। लंबे इंतजार के बाद एनएचएआई इस हाईवे के काम को शुरू कराने की स्थिति में पहुंच गया है।
192 करोड़ मिलेगा मुआवजा

शाहगढ़ से ओरछा तक 155 किमी लंबी सड़क के लिए सरकार को जमीन अधिग्रहण करने की जरूरत है। इस सड़क पर निकलने वाले सभी बायपास पर सरकार जहां 45 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण कर रही है तो मुख्य मार्ग पर यह 30 मीटर चौड़ी है।
ऐसे में शाहगढ़ से टीकमगढ़ तक की 81 किमी लंबी सड़क के लिए 97 करोड़ एवं टीकमगढ़ से ओरछा तक 75 किमी लंबी सड़क के लिए 95 करोड़ रुपए मुआवजा के लिए प्रावधान किया गया है।

Hindi News / Tikamgarh / 155 किमी की सड़क में 4 मेजर, 36 माइनर पुलों का होगा निर्माण, 247 पुलिया भी बनेंगी

ट्रेंडिंग वीडियो