टीकमगढ़ से ३.५० और जतारा से २.५० करोड़ हुई वसूली
बिजली कंपनी के डीई ने बताया कि मार्च के चलते २५० से अधिक कुर्की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में टीकमगढ़ संभाग से ३.५० और जतारा संभाग से २.५० करोड़ रुपए वसूल किए गए है। उसके लिए २२ वसूली टीमों को तैयार किया गया है। कुर्की में टैक्टर, बाइक के साथ अन्य सामग्री को जब्त किया जा रहा है। उनका कहना था कि उपभोक्ता हर मही बिल जमा करे तो बिल राशि का आंकड़ा ज्यादा नहीं बढ़ेगा। उन्हें बिल जमा करने में आसानी होगी। उपभोक्ताओं को जागरूक होकर बिल जमा करने और करवाने में सहयोग करना चाहिए।
इनका कहना
वसूली का कार्य लगातार किया जा रहा है। उपभोक्ताओं की कुर्की कार्रवाई नहीं हो, उसके पहले नोटिस दिए जा रहे है, लेकिन उनके द्वारा समय पर बिल जमा नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण वसूली के लिए टीमों का गठन किया गया है। अभी तक २५० से अधिक कुर्की कार्रवाई की गई है। दोनों संभाग से ५ करोड़ रुपए वसूल किया गया है।
नवीन कुमार, डीई बिजली कंपनी टीकमगढ़।