SURAT KAPDA MANDI: गत सप्ताह रघुकुल और अब मिलेनियम-2 में बोला धावा
सूरत. सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को महानगरपालिका टीम ने रिंगरोड कपड़ा बाजार के मिलेनियम-2 मार्केट में धावा बोला और नतीजन 90 फीसदी दुकानें दोपहर में ही बंद हो गई। रिपोर्ट के अभाव में मनपा टीम ने कई दुकानों से जुर्माना वसूला तो कई दुकानों को सील भी किया। गत सप्ताह शुक्रवार को मिलेनियम-2 के पड़ौसी रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट में ऐसी ही कार्रवाई मनपा टीम ने की थी। सूरत कपड़ा मंडी के बड़े भाग रिंगरोड कपड़ा बाजार में आशंका के मुताबिक सोमवार सुबह मार्केट खुलने के साथ ही महानगरपालिका की टीम के कई सदस्य रघुकुल मार्केट के पीछे स्थित मिलेनियम-2 मार्केट के अलग-अलग फ्लोर पर पहुंच गए और दुकान-दुकान में जांच कार्रवाई प्रारम्भ कर दी। मनपा टीम के मार्केट में दुकान-दुकान जांच कार्रवाई की खबर आग की तरह सब जगह फैल गई और देखते ही देखते आठ फ्लोर वाली मिलेनियम-2 मार्केट की 90 फीसदी दुकानें बंद हो गई। इस दौरान मनपा टीम ने कई दुकानों पर व्यापारियों से कर्मचारी, स्टाफ, श्रमिक आदि की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के कागजात देखे और जहां रिपोर्ट की मियाद में थोड़ी सी भी कमी पाई, उनसे जुर्माना वसूला। कई व्यापारी जुर्माना नहीं देने पर अड़े तो उनकी दुकानें तत्काल सील कर दी गई।
-बाहर से आए व्यक्ति की भी मांग ली रिपोर्ट जानकारों ने बताया कि मिलेनियम-2 मार्केट में मनपा टीम ने जांच कार्रवाई के दौरान एक दुकान पर बाहर से आए व्यक्ति की भी रिपोर्ट मांगी और उपलब्ध नहीं होने पर व्यापारी से जुर्माना मांगने लगे। तब उन्हें बताया गया कि हम हमारी दुकान के प्रति जिम्मेदार है अथवा जो कोई भी यहां आएगा उनके लिए…? अब हम हर किसी से यह तो पूछ नहीं सकते कि आपके पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट, रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट व वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट है क्या और नहीं है प्लीज मार्केट मत आइएगा।
-अब आज कौनसी मार्केट है टार्गेट गत सप्ताह से ही लगातार जारी जांच कार्रवाई के दौरान कोहिनूर टैक्सटाइल मार्केट, रघुकुल टैक्सटाइल मार्केट और सोमवार को मिलेनियम-2 टैक्सटाइल मार्केट में हड़कंप मच गया है और दुकानें बंद हो गई थी। इन्हीं व्यापारियों में अब चर्चा इस बात की भी होने लगी है कि सप्ताह के अगले दिन अर्थात मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को भी ऐसी ही जांच कार्रवाई मनपा टीमें अलग-अलग मार्केट में करेगी तो पहले जांच कहां की जाएगी। फिलहाल जांच कार्रवाई बड़ी मार्केट में ही अधिक की जा रही है।
-महापौर से मिला व्यापारी प्रतिनिधिमंडल रिंगरोड कपड़ा बाजार में जारी मनपा की जांच कार्रवाई से नाराज कपड़ा व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन के नेतृत्व में सोमवार शाम मुगलीसरा भवन में महापौर हेमाली बोघावाला समेत अन्य पदाधिकारियों से मिला। बातचीत में महापौर को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मनपा टीम जिस तरह से रिंगरोड कपड़ा बाजार स्थित मार्केट में जांच कार्रवाई कर रही है, उससे व्यापारियों में भय व्याप्त होने लगा है। इसके अलावा वीकेंड लॉकडाउन के दायरे में केवल रिंगरोड कपड़ा बाजार को ही शामिल किया जाना कोरोना महामारी की चेन तोडऩे के प्रयासों के साथ दोगलापन जैसा है। बातचीत में प्रतिनिधिमंडल ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत को सराहा और बताया कि कपड़ा बाजार क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिलें, इसके लिए बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर की जरूरत पड़ेगी और इसमें सूरत मर्कंटाइल एसोसिएशन प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल नरेंद्र साबू, राजीव ओमर, सचिन, जैन, महेश पाटोदिया, हेमंत गोयल आदि महापौर हेमाली बोघावाला के अलावा उप महापौर दिनेश जोधाणी, स्थाई समिति चेयरमैन परेश पटेल, सदस्य रश्मि साबू से भी मिले।
Hindi News / Surat / SURAT KAPDA MANDI: गत सप्ताह रघुकुल और अब मिलेनियम-2 में बोला धावा