सूरजपुर जिले के भैयाथान ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़सरा निवासी बीएसपी नेता व अधिवक्ता नरेंद्र कुमार साहू बुधवार की दोपहर अपनी स्विफ्ट डिजायर कार (Car accident) क्रमांक सीजी 10 बीएच 5446 में बसदेई चौकी के ग्राम पंचायत सुंदरपुर निवासी आनंद सिंह के साथ किसी कार्य से अंबिकापुर कमिश्नर कार्यालय जा रहे थे।
इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर ग्राम पंचायत सतपता में बिजली ऑफिस के समीप एक बाइक चालक कार को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा। बाइक सवार को बचाते हुए उन्होंने कार (Car accident) को किनारे किया था।
इसी बीच मध्यप्रदेश के रामपुर से कोयला लोडकर राउरकेला ओडिशा जा रहे ट्रक क्रमांक 15 डीके 1279 के चालक चंद्रभूषण ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित (Car accident) होकर सडक़ किनारे डिवाइडर पर काफी तेज गति से चढ़ गई।
बाल-बाल बचे अधिवक्ता व साथी
टक्कर (Car accident) इतनी जबरदस्त थी कि कार व डिवाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन कार सवार अधिवक्ता नरेंद्र कुमार साहू व आनंद सिंह बाल-बाल बच गए। दोनों को कहीं भी चोट नहीं आई।
सूचना मिलते ही बिश्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और डिवाइडर पर चढ़े कार को स्थानीय लोगों की मदद से नीचे उतारकर सडक़ किनारे खड़ी कराई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।