scriptCG Accident: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 की मौत, दो बच्चे घायल, मची अफरा-तफरी… | CG Accident: 2 killed after tractor trolley overturns | Patrika News
बीजापुर

CG Accident: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 की मौत, दो बच्चे घायल, मची अफरा-तफरी…

CG Accident: बीजापुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 की मौत हुई। वहीं दो बच्चों को मामूली चोटें आई है। दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखा गया है।

बीजापुरJan 23, 2025 / 02:12 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Accident
CG Accident: गंगालूर टैक्सी स्टैंड के पास शाम साढ़े 6 बजे गंगालूर से सावनार एडवेस्टर सीट लेकर जाने वाले ट्रेक्टर की ट्राली पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई है। वही दो बच्चों को मामूली चोटें आई है।
गंगालूर टीआई गिरीश तिवारी ने बताया कि मृतकों के नाम सोमाली पुनेम पति आय उम्र 55 वर्ष, आयतु ताती पिता कोया उम्र 60 वर्ष निवासी सावनार हैं। घटना शाम करीब साढ़े 6 बजे के आस पास की है। गंगालूर टैक्सी स्टैंड से करीब 50 मीटर की दूरी पर सावनार अल्वेस्टर से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

CG Accident: टीआई गिरीश तिवारी ने बताया कि चालक बदरू द्वारा लापरवाही और तेज गति से ट्रेक्टर चलाने से उसमें लगी ट्राली पलट गई जिसमें सवार दो लोगों की अल्वेस्टर सीट में दबने से मौत हो गई। वहीं दो बच्चों को मामूली चोटें आई है।
शाम और अंधेरा होने के चलते शव का पंचनामा और पीएम की कार्रवाई नहीं हो सकी है। दोनों शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखा गया है।

Hindi News / Bijapur / CG Accident: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 की मौत, दो बच्चे घायल, मची अफरा-तफरी…

ट्रेंडिंग वीडियो