पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलंगाना और मध्यप्रदेश से अवैध अंग्रेजी शराब लाकर
बीजापुर जिले में बेची जा रही है। इस पर बासागुड़ा पुलिस ने स्कूलपारा निवासी तिरुपति जंगम के हीरापुर में स्थित किराए के मकान में छापा मारा। यहां से 1789.44 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमें गोवा ब्रांड शराब: 116 पेटी (1089.360 लीटर), मैकडॉवेल नंबर 1: 7 पेटी (60.480 लीटर), किंगफिशर बीयर: 82 पेटी (639.600 लीटर) शामिल है। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत 10,73,800 रुपये आंकी गई है।
पिछले मामलों का कनेक्शन
शनिवार को आबकारी विभाग ने भी तिरुपति जंगम के घर पर छापा मारा था, जहां से 90 हजार रुपये से अधिक की अवैध शराब बरामद की गई थी। पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ सती के संकेत मिल रहे हैं।
किराए का कमरा लेकर किया था स्टोर
मुख्य आरोपी तिरुपति जंगम ने पूछताछ में बताया कि गीदम निवासी सुल्तान इस अवैध शराब की आपूर्ति करता है। शराब को हीरापुर के आयतु कारम के घर में छुपाया जाता था, जहां से इसे अन्य स्थानों पर सप्लाई किया जाता था। तिरुपति ने बताया कि उसने आयतु कारम के घर में किराए का कमरा लेकर शराब को स्टोर किया था। तिरुपति जंगम से शराब रखे जाने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। जिस पर मौके से उक्त अवैध शराब की वीडियोग्राफी कर गवाहों के सामने जप्ती की कार्यवाही कर अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने
छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अवैध शराब से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया है।