28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: दशकों बाद इस गांव में पहुंची बिजली, ग्रामीणों की जिंदगी हुई रौशन

CG News: बीजापुर के गांव में दशकों बाद बिजली पहुंची है। 40 अति संवेदनशील गांवों में विकास की रफ्तार बढ़ रही है। इन गांवों में विकास को नई दिशा दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: बीजापुर जिले अत्यंत सुदूर एवं धुर नक्सल इलाका पेद्दागेल्लूर जहां के ग्रामीण कई दशकों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित थे बरसों तक अंधेरे के साए में रहने वाले गांवों में अब सुशासन का सुर्योदय हो चुका है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'नियद नेल्लानार' आशा विश्वास और विकास की नई इबारत लिख रही है।

CG News: ग्रामीणों के लिए बिजली आना नई सुबह की तरह

उसूर ब्लॉक के चिन्नागेल्लूर ग्राम पंचायत के सुदूर गांव पेद्दागेल्लूर में कई दशकों के बाद बिजली पहुंची है, ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की रौशनी कई पीढ़ियों ने नहीं देखी थी। बरसों से अंधेरे में रहने के आदी हो चुके ग्रामीणों के लिए बिजली आना नई सुबह की तरह है। सुदूर जंगल में बसा गांव पेद्दागुल्लूर में रात के अंधेरे में जंगली जानवर, सांप बिच्छु का खतरा बना रहता था लेकिन अब बिजली के आने से ग्रामीण भयमुक्त हो गए।

अब रात में भी हो जाती है पढ़ाई

छात्रा, सुशीला ओयाम: अब वह रात को आसानी के साथ घर में पढ़ाई कर लेती है। सरकार ने गांव में बिजली दिया है मै भी अपने से पढ़ाई करके टीचर बनुंगी।

यह भी पढ़ें: Bastar Diyari Tihar: बस्तर में दियारी तिहार की रौनक… तस्वीरों में देखें यहां की संस्कृति की अनोखी झलक

योजना से मिल रही बुनियादी सुविधाएं

नियद नेल्लानार योजना से 40 अति संवेदनशील गांवों में विकास की रफ्तार बढ़ रही है। सुरक्षा के साथ विश्वास और विकास की अवधारणा से इन गांवों में विकास को नई दिशा दिया जा रहा है। पानी, बिजली, राशन, अस्पताल, स्कूल सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ ग्रामीणों के आधार, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज बनाए जा रहे हैं।

गांव का विकास नहीं हो पाया

CG News: ग्रामीण सोढ़ी रामा ने बताया कि गांव में बिजली पहुंचने से गांव के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध हो सकेगा। बिजली के अभाव में गांव का विकास नहीं हो पाया, अब धीरे-धीरे गांव में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा।