इस घटना से परिजन समेत मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और
पुलिस से लापरवाह चालक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281, 106 (1) के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
CG Accident News: अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
भिलाई-3 टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि घटना मंगलवार को शाम 6.30 बजे जय स्तंभ चौक चरोदा बस्ती की है। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि सत्यम चौक निवासी शैलेन्द्र मांडले अपनी पत्नी लीमन मांडले, बेटी तान्या मांडले (8 वर्ष) और बेटा हर्ष मांडले (4 वर्ष) को लेकर अपने मामा प्रवीण बंजारे के घर कार्यक्रम में शामिल होने आया था।
शैलेन्द्र और उसकी
पत्नी लीमन मांडले घर के कामों में व्यस्त थे। बेटा और बेटी घर के बाहर गली में खेल रहे थे। उसी समय टेंट का सामान लेकर टाटा एस वाहन सीजी-07 एवी 8148 का चालक लापरवाही पूवर्क चलाते हुए पहुंचा। हर्ष को कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया। मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि
मालवाहक का चालक गली में तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते जा रहा था। हर्ष को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से हर्ष लहूलुहान हो गया। शिकायत भिलाई-3 थाना में की और आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।