भिलाई नगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-7 रशियन कापलेक्स निवासी बीएसपी कार्मिक पांडेयचरण राउल (53 वर्ष) के मोबाइल पर 13 दिसंबर 2024 को एक अनजान व्यक्ति ने कॉल किया। उसने बताया कि आदित्य बिरला ग्रुप का सेबी से रजिस्टर्ड क्वालीफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स है। वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है।
कॉलर ने राउल से ऑनलाइन
शेयर ट्रेडिंग पर रुपए इनवेस्ट करने को कहा। पांडेय चरण राउल ने पहले मना कर दिया। दो दिन बाद आर्या आनंद नामक व्यक्ति ने फिर फोन किया। उसने भी खुद को आदित्य बिरला ग्रुप से रजिस्टर्ड बताते हुए कहा कि वे कंपनी से कम रेट में शेयर खरीद कर अपने मेंबर्स को बेचते हैं। ताकि वे प्राफिट कमा सकें।
भरोसा कर ट्रांसफर किए रकम
टीआई ने बताया कि आर्या नामक व्यक्ति ने राउल को एक वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा। इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा और आनलाइन अकाउंट खोलने की सलाह दी। राउल ने भरोसा कर लिंक पर क्लिक कर अपना डिटेल्स भर कर ऑनलाइन अकाउंट खोला। इसके बाद उन्हें एक ऐप का लिंक डाउनलोड कराया। 23 दिसंबर 2024 को फोन कर राउल को आईसीआईसीआई बैंक के अकाउंट में साढ़े 3 लाख जमा करवाया। 24 दिसंबर को पुन: उसी मोबाइल धारक ने फोन कर 2 लाख जमा कर शेयर खरीदने के लिए बोला। 30 दिसंबर को फिर फोन कर आईडीएफसी बैंक के एक अकाउंट में 9 लाख जमा कर शेयर खरीदने के लिए कहा। सारे इंस्ट्रक्शंस और ऑफर को राउल फॉलो करते हुए रुपए ट्रांसफर करते रहा।
21 लाख ट्रांसफर कराने के बाद बंद कर लिया मोबाइल
टीआई ने बताया कि 10 जनवरी 2025 को पुन: राउल के पास कॉल आया और आईडीएफसी बैंक के एक एकाउंट में 6 लाख 58 हजार 640 रुपए जमा कराया। अब तक राउल शेयर ट्रेडिंग में 21 लाख 8 हजार 610 रुपए ट्रांसफर कर चुका था। जब राउल ने लाभ की रकम मांगी तब मोबाइल पर बात करने वाले ठगों ने मोबाइल बंद कर दिया। तब राउल को समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई। उन्होंने थाना में शिकायत कर अपराध दर्ज कराया।