31 दिसंबर को कुश अपने मित्र सूरजपुर लंकापारा निवासी सौम्य अग्रवाल के साथ कार की टेस्ट ड्राइविंग के लिए देर शाम करंजी की ओर निकला था। रात करीब साढ़े 9 बजे जब दोनों लौट (Car accident) रहे थे, तभी बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर दतिमा से पहले पडऩे वाले रेलवे क्रॉसिंग जहां वर्तमान में ओवर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है, डायवर्सन मार्ग में सडक़ किनारे यूकेलिप्टस से उनकी कार टकरा गई थी।
दुर्घटना में वाहन चला रहे सौम्य अग्रवाल और सवार कुश को गंभीर चोटें (Car accident) आईं थीं। सूचना पर पहुंची बिश्रामपुर व करंजी पुलिस ने दोनों को किसी तरह कार से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अंबिकापुर ले जाया गया।
Car accident: वेंटिलेटर सपोर्ट पर था कुश
कुश मित्तल को सीने व चेहरे में गंभीर चोट(Car accident) के बाद दूसरे दिन चिकित्सकों की परामर्श के बाद रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा था, यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लगातार वह वेंटिलेटर सपोर्ट में था तभी सोमवार की दोपहर अचानक उसकी सांसें थम गईं।
कुश के निधन की खबर जैसे ही नगर में पहुंची, मातम पसर गया। सोमवार को रायपुर में ही पीएम के बाद देर शाम परिजन उसके शव को लेकर यहां पहुंचें। मंगलवार को कुश का स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।