scriptCar accident: 12 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया कुश, टेस्ट ड्राइव के दौरान पेड़ से टकरा गई थी कार | Car accident: Kush died after 12 days who injured in car accident | Patrika News
सुरजपुर

Car accident: 12 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया कुश, टेस्ट ड्राइव के दौरान पेड़ से टकरा गई थी कार

Car accident: 31 दिसंबर की रात कार से दोस्त के साथ टेस्ट ड्राइव पर निकला था युवा कुश, रेलवे फाटक के पास पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी कार, दोनों हुए थे घायल

सुरजपुरJan 14, 2025 / 01:42 pm

rampravesh vishwakarma

Car accident

Kush Mittal

बिश्रामपुर. वर्ष के अंतिम दिवस 31 दिसंबर को बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग में कुम्दा रेलवे फाटक के पास देर रात कार दुर्घटना हुई थी। इसमें गंभीर रूप से घायल मित्तल क्लॉथ स्टोर के संचालक श्याम सुंदर मित्तल के 22 वर्षीय पुत्र कुश मित्तल की सोमवार को उपचार के दौरान रामकृष्ण केयर अस्पताल रायपुर में मौत (Car accident) हो गई। कुश के मौत की खबर जैसे ही नगर में पहुंची लोग मायूस हो गए। हंसमुख और मिलनसार छवि के कुश मित्तल की मौत से नगरवासी शोक में हैं। घटना के बाद से ही कुश के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद परिवार सहित नगरवासियों को थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
31 दिसंबर को कुश अपने मित्र सूरजपुर लंकापारा निवासी सौम्य अग्रवाल के साथ कार की टेस्ट ड्राइविंग के लिए देर शाम करंजी की ओर निकला था। रात करीब साढ़े 9 बजे जब दोनों लौट (Car accident) रहे थे, तभी बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर दतिमा से पहले पडऩे वाले रेलवे क्रॉसिंग जहां वर्तमान में ओवर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है, डायवर्सन मार्ग में सडक़ किनारे यूकेलिप्टस से उनकी कार टकरा गई थी।
दुर्घटना में वाहन चला रहे सौम्य अग्रवाल और सवार कुश को गंभीर चोटें (Car accident) आईं थीं। सूचना पर पहुंची बिश्रामपुर व करंजी पुलिस ने दोनों को किसी तरह कार से बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अंबिकापुर ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

Car-truck accident: कार-ट्रक भिड़ंत में विधायक, उनकी पत्नी व 2 पुत्रियों समेत 7 घायल, कुंभ जाते समय हुआ हादसा

Car accident: वेंटिलेटर सपोर्ट पर था कुश

कुश मित्तल को सीने व चेहरे में गंभीर चोट(Car accident) के बाद दूसरे दिन चिकित्सकों की परामर्श के बाद रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा था, यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। लगातार वह वेंटिलेटर सपोर्ट में था तभी सोमवार की दोपहर अचानक उसकी सांसें थम गईं।
कुश के निधन की खबर जैसे ही नगर में पहुंची, मातम पसर गया। सोमवार को रायपुर में ही पीएम के बाद देर शाम परिजन उसके शव को लेकर यहां पहुंचें। मंगलवार को कुश का स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Hindi News / Surajpur / Car accident: 12 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया कुश, टेस्ट ड्राइव के दौरान पेड़ से टकरा गई थी कार

ट्रेंडिंग वीडियो