ये भी पढ़ें- लखनऊ, सुल्तानपुर में तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, अगले दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम हर वर्ष मई के महीने में जहां भीषण गर्मी पड़ने की संभावना रहती है, वहीं इस साल मई माह की भीषण गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ले ली है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि धूल भरी आंधी व बादल गरजने के साथ झमाझम बारिश होगी। यह भविष्यवाणी सच साबित हुई। पिछले 24 घण्टों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बौछारें पड़ीं हैं। शुक्रवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अगले दो दिन भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- अचानक बिगड़ा मौसम, तेज आंधी के बाद हुई जोरदार बारिश, गिरे ओले, अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी मौसम ने बिगाड़ा वैवाहिक कार्यक्रम-
जिले में पिछले 3 दिनों से आंधी-बारिश से वैवाहिक कार्यक्रमों पर तुषारापात हुआ है। आंधी और बारिश होने से वैवाहिक समारोह के टेंट तम्बू उखड़ गए। मौसम बुधवार की शाम को अचानक बदल गया। तेज आंधी के बाद बारिश होने लगी। इससे जहां कई स्थानों पर लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली गुल हो गई। वहीं आंधी में वैवाहिक समारोहों के टेंट उड़ गए। आंधी और पानी ने वैवाहिक समारोहों को फीका कर दिया और जिन घरों में वैवाहिक समारोह थे, मौसम को लेकर वहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला।