scriptCG Naxal News: सुकमा में नक्सली दम्पति ने किया आत्मसमर्पण, हत्या सहित कई बड़े वारदातों में रहे शामिल | CG Naxal News: Naxalite couple surrendered in Sukma | Patrika News
सुकमा

CG Naxal News: सुकमा में नक्सली दम्पति ने किया आत्मसमर्पण, हत्या सहित कई बड़े वारदातों में रहे शामिल

CG Naxal News: नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में पुलिस अफसरों के सामने एक नक्सली दम्पति ने आत्मसमर्पण किया।

सुकमाOct 17, 2024 / 03:48 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News
CG Naxal News: सुकमा में एक सक्रिय नक्सली दम्पति ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इस दम्पति का आत्मसमर्पण ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ और ‘नियद नेल्ला नार’ योजना से प्रेरित होकर किया गया है।

CG Naxal News: बिना हथियार किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दम्पति में पेददाबोडकेल आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य नंदा उर्फ बुधरा मुचाकी (45 वर्ष) और उनकी पत्नी पेददाबोडकेल आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष महिला मुचाकी कमली (41 वर्ष) शामिल हैं।
दोनों तिम्मापुरम गोलापारा के निवासी हैं और 15 अक्टूबर को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में एएसपी मनीष रात्रे और सीआरपीएफ 223 वाहिनी निरीक्षक सुजीत कुमार के समक्ष बिना हथियार आत्मसमर्पण किया।

य​ह भी पढ़ें: CG Naxal Terror: बस्तर में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, फिर.. दशहत में लोग

इन वारदातों में रहे शामिल

CG Naxal News: उक्त दम्पति नक्सली प्रतिबंधित नक्सल संगठन में जुडक़र विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी करना, मुख्य मार्गों को खोदकर मार्ग अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध नक्सली बेनर, हत्या, पोस्टर, पर्चा-पाम्पलेट लगाने एवं अन्य घटनाओं में शामिल रहे हैं।
उक्त आत्मसमर्पित नक्सली दम्पति को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।

Hindi News / Sukma / CG Naxal News: सुकमा में नक्सली दम्पति ने किया आत्मसमर्पण, हत्या सहित कई बड़े वारदातों में रहे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो