scriptHealth Alert: 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से 6 की मौत, गांव में दहशत का माहौल | Health Alert: 6 died due to vomiting and diarrhea | Patrika News
सुकमा

Health Alert: 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से 6 की मौत, गांव में दहशत का माहौल

Health Alert: चिंतलनार में 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से 6 की मौत हो गई। जिसको लेकर मेडिकल टीम जांच कर रही है। वहीं हालात काबू में रहने ग्रमीण दावा कर रहे हैं।

सुकमाOct 16, 2024 / 03:22 pm

Laxmi Vishwakarma

Health Alert
Health Alert: सुकमा के चितलनार ग्राम पंचायत में बीते 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से 06 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पिछले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सभी को स्वस्थ बताया गया। लेकिन शिविर के बाद भी बीते 4 दिनों में 4 लोगों कि मौत हो गई। जिसकी जानकारी लगते ही कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच कर ग्रामीणों का इलाज किया।

Health Alert: 15 दिनों के भीतर 6 लोगों की मौत

सुकमा से मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत चितलनार में 8 सितंबर को बाढ़ आया था जिसमे पूरा गांव जलमग्न हो गया था। वहीं अब बीते 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से 6 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया था लेकिन उपचार के बाद भी बीते चार दिनों में चार लोगों की मृत्यु हो गई, जिसके बाद यह मामला पूरे जिले भर में फैल गया। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मंगलवार को पहुंची और ग्रामीणों का एक घर पहुंचकर स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Health: इस हॉस्पिटल में डॉक्टर से हुई बड़ी गड़बड़ी, डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया नेपकिन, मरते-मरते बची…

जबकि कुछ दिन पूर्व में मेडिकल कैंप लगा कर बीमार लोगों को जिला अस्पताल लाकर इलाज करवाया गया था जो स्वस्थ्य होकर गांव लौटे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव मेडिकल कैंप लगाकर सभी लोगों किया जा स्वास्थ्य जांच, अब गांव में कोई बीमार नहीं है।

सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही

कपिल देव कश्यप, सीएमएचओ: पांच लोगों की उल्टी दस्त की वजह से मौत हुई है, गांव में मेडिकल कैंप लगाकर सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है, और सभी घरों में जाकर जानकारी ली जा रही है ।

इन लोगों हुई मौत

Health Alert: मिली जानकारी अनुसार सुकलु 61 वर्ष की मृत्यु उल्टी दस्त से 8 अक्टूबर, सुकरी की मृत्यु बीपी से 12 अक्टूबर, दशमी की मृत्यु उल्टी दस्त से 13 अक्टूबर, चैतू की मृत्यु बीपी से 15 अक्टूबर, सुकरी की मृत्यु मेंटल प्रॉब्लम से 14 अक्टूबर, झिरमिटी की उल्टी दस्त से मौत 6 अक्टूबर को हुआ।

6 दिन के अंतराल में पति-पत्नी की मौत

गांव में लगातार हो रही मौत के बीच एक ही परिवार के दो लोगों की भी मौत हुई। जिसमें से पति-पत्नी की मौत 6 दिनों के अंतराल में सुकलु 61 वर्ष सुकरी 58 वर्ष की मौत हुई है। वहीं इस मौत की वजह से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है।

Hindi News / Sukma / Health Alert: 15 दिनों के भीतर उल्टी दस्त से 6 की मौत, गांव में दहशत का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो