scriptSukma Naxal Surrender: दंपति समेत 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपए का इनाम | Sukma Naxal Surrender: 6 Naxalites including Naxal couple surrender | Patrika News
सुकमा

Sukma Naxal Surrender: दंपति समेत 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपए का इनाम

Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 6 नक्सलियों ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाले नक्सलियों के सिर पर 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सुकमाOct 26, 2024 / 08:18 am

Khyati Parihar

Sukma Naxal Surrender
Sukma Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर से पुलिस को नक्सली मोर्चे पर सफलता मिली है। 1 नक्सल दंपति सहित 6 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि सरेंडर नक्सली दंपती पर 10 लाख और दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था। नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का यह कदम “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर उठाया है।

नक्सलियों पर था 24 लाख रुपये का इनाम

जानकारी के मुताबिक नक्सली कमला सिलगेर एलओएस की कमांडर है तथा उसके सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम है। नक्सली पवन एरिया कमेटी सदस्य है तथा उसके सिर पर भी पांच लाख रुपए का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बंडू और माड़वी के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए तथा कुंजाम और दशरू के सिर पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें

Naxal News: इश्क के खातिर लाल आतंक से तौबा, 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर ने सुनाई अपनी दर्द भरी दास्तां

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम

  • – कमला उर्फ बण्डी दूधी पिता स्व. दूधी कोसा (पति पवन उर्फ कमलू हेमला) इनामी 05 लाख
    – पवन उर्फ कमलू हेमला पिता सुक्कू,दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रेस टीम लेपटॉप आपरेटर इनामी 05 लाख
    – बण्डू उर्फ बण्डी सोड़ी पिता स्वर्गीय मंगड़ू दक्षिण सब जोनल ब्यूरो समन्वय दलम, एसीएम इनामी 05 लाख
    – महिला माड़वी नागुल सुशीला पिता माड़वी बाबूराव किस्टाराम एलओएस डिप्टी कमाण्डर,एसीएम इनामी 05 लाख
    – कुंजाम रोशन उर्फ महादेव पिता जोगा प्लाटून नम्बर 04 का पार्टी सदस्य, इनामी 02 लाख
    – दशरू उर्फ कोटेश सोड़ी पिता लच्छा पूर्व सीसीएम सुदर्शन उर्फ दूला दादा का गार्ड पामेड़ एरिया कमेटी पार्टी सदस्य इनामी 02 लाख

पुनर्वास के लिए मिलेगी सहायता राशि

अधिकारियों ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधायें प्रदान की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ का सुकाम जिला नक्सल प्रभावित जिला है। इस जिले में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। इस साल एनकाउंटर में कई नक्सली मारे गए हैं।

मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

सुकमा जिले के बुर्कलंका इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। मौके से हथियार और शव बरामद किया गया है। सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है।

Hindi News / Sukma / Sukma Naxal Surrender: दंपति समेत 6 खूंखार नक्सलियों ने किया सरेंडर, सिर पर था 24 लाख रुपए का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो