scriptCG News: सरकार के इस अहम कदम से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल, युवाओं के लिए भी साबित होगा वरदान | CG News: Mobile Tower installed in Silger, village connected to outside world | Patrika News
सुकमा

CG News: सरकार के इस अहम कदम से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल, युवाओं के लिए भी साबित होगा वरदान

CG News: अब संचार की इस नई सुविधा ने स्थानीय लोगों को अपने परिजनों और बाहरी दुनिया से संपर्क साधने का अवसर प्रदान किया है।

सुकमाDec 25, 2024 / 03:04 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: सरकार ने जिले के अंदरूनी क्षेत्रों को संचार सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में कोंटा विकासखंड के नियद नेल्लानर गांव सिलगेर में मोबाइल नेटवर्क का शुभारंभ किया गया है। इस संचार क्रांति से सिलगेर के साथ साथ बिदरे गांव के ग्रामीणों और युवाओं को आधुनिक संचार सुविधा का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है।

CG News: सफलतापूर्वक किया गया संचार सुविधा का विस्तार

उल्लेखनीय है कि सिलगेर में टावर की स्थापना नियद नेल्लानार योजना और केंद्र सरकार की यूएसओएफ योजना के तहत की गई है। इस बहुप्रतीक्षित नेटवर्क सेवा का लाभ सिलगेर के साथ साथ आसपास के गांव बिदरे और अन्य पारा मोहल्ला के निवासियों को भी मिलेगा।
सुरक्षा बलों की सहायता से संचार सुविधा का विस्तार सफलतापूर्वक किया गया। मजबूत नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं से न केवल स्थानीय निवासियों को अपने परिजनों से संपर्क साधने में आसानी होगी, बल्कि यह सुविधा छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी एक वरदान साबित होगी।
यह भी पढ़ें

CG Politics: सदस्यता अभियान में नेटवर्क का लोचा, कार्यकता कभी पेड़ पर चढ़कर तो… ऐसे बना रहे ऑनलाइन सदस्य

स्थानीय लोगों में उत्साह

सिलगेर में मोबाइल नेटवर्क के शुभारंभ से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। इससे पहले ग्रामीणों के पास संचार सुविधा नहीं होने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब संचार की इस नई सुविधा ने स्थानीय लोगों को अपने परिजनों और बाहरी दुनिया से संपर्क साधने का अवसर प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ शासन की यह कल्याणकारी पहल क्षेत्र के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

ऑनलाइन पढ़ाई और रोजगार के मिलेंगे अवसर

CG News: इंटरनेट की सुविधा प्रारंभ होने से ग्रामीण छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने का बेहतर मौका मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को भी डिजिटल संसाधनों जैसे यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच आसान हो जाएगी। यह कल्याणकारी पहल ग्रामीण इलाकों में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने में बहुत मददगार साबित होगी।

Hindi News / Sukma / CG News: सरकार के इस अहम कदम से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल, युवाओं के लिए भी साबित होगा वरदान

ट्रेंडिंग वीडियो