scriptCG News: खुशखबरी! अब राशन की दुकानों पर मिलेगा इस खास योजना का लाभ, बस करना होगा ये काम… | CG News: Ayushman card will be made in ration shop | Patrika News
सुकमा

CG News: खुशखबरी! अब राशन की दुकानों पर मिलेगा इस खास योजना का लाभ, बस करना होगा ये काम…

CG News: 19 अक्टूबर से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गई है।

सुकमाOct 27, 2024 / 05:05 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: समय सीमा की बैठक में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार पर जोर देते हुए मितानिनों को आईसी (इंटरवेंटिव कयुनिकेशन) के जरिए ग्रामीणों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम विकासखंड छिंदगढ़ के ग्राम चितलनार में उल्टी, दस्त और डायरिया से हो रही मौतों पर चिंता जताई और पानी के स्रोतों की जांच कराने का आदेश दिया।

CG News: ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत विकासखंड सुकमा, छिंदगढ़ और कोंटा में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में उचित मूल्य की दुकानों और स्वास्थ्य केंद्रों में प्रक्रिया जारी रहेगी, जिससे ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिल सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, अपर कलेक्टर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर सूरज कश्यप, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

दूरस्थ गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार

दूरस्थ और संवेदनशील गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य टीमों को रात में भी सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके लिए ठहरने की सुविधाओं के लिए स्थान चिन्हित करने को कहा गया।
यह भी पढ़ें

CG Ration Card: यहां राशन मिलना हो गया बंद? लोगों के हंगामे से खुला ये राज, खाद्य विभाग में मची खलबली

नियद नेल्ला नार योजना और विशेष अभियान

सीईओ जिला पंचायत ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, 19 अक्टूबर से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों के निर्माण के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की गई है, जिसमें ग्राम तहसील और अनुविभागीय स्तर पर कार्य किया जाएगा।

बस्तर ओलंपिक की तैयारियों पर जोर

CG News: कलेक्टर ने बस्तर ओलंपिक के आयोजन को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो और पंजीकरण प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। इसके साथ ही, नियद नेल्ला नार योजना के तहत 21 गांवों का शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाने का भी आदेश दिया ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द बिजली की सुविधा मिल सके।

Hindi News / Sukma / CG News: खुशखबरी! अब राशन की दुकानों पर मिलेगा इस खास योजना का लाभ, बस करना होगा ये काम…

ट्रेंडिंग वीडियो