scriptMD Drugs : 50 रुपए के लालच में सांचौर से नागौर तक फैलाया एमडी ड्रग्स का जाल | MD Drugs: For the greed of 50 rupees, the network of MD drugs spread from Sanchore to Nagaur | Patrika News
जोधपुर

MD Drugs : 50 रुपए के लालच में सांचौर से नागौर तक फैलाया एमडी ड्रग्स का जाल

साठगांठ: आरएसी के दो कांस्टेबल और तस्कर प्रति ग्राम 50 रुपए मुनाफे में सप्लाई कर रहे थे ड्रग्स

जोधपुरJun 07, 2024 / 12:25 am

Vikas Choudhary

जेल में पदस्थापित आरएसी का कांस्टेबल दिनेश खोजा

जोधपुर.

आरएसी के दो कांस्टेबल और ड्रग्स पेडलरों ने सिर्फ 50 रुपए के लालच में गुजरात के सीमावर्ती सांचौर से नागौर तक एमडी ड्रग्स का जाल बिछाया। सांचौर के तस्कर से एमडी ड्रग्स खरीदने के बाद 50 रुपए प्रति ग्राम का मुनाफा जोड़कर आगे से आगे सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्त में आए कांस्टेबल व चार अन्य आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ। उधर, सात दिन बाद भी आरएसी का फरार कांस्टेबल पकड़ा नहीं जा सका है।

ड्रग्स की 50-50 रुपए प्रति एक ग्राम कीमत बढ़ती रहती

प्रकरण में अब तक प्रदीप ईराम, हरदानराम, आरएसी में कांस्टेबल दिनेश खोजा, संतोष आचार्य व पूनाराम सैन से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। आरोपी हरदानराम सांचौर में श्रवणराम बिश्नोई से एमडी ड्रग्स लेकर आता था। आरएसी में कांस्टेबल प्रभुराम बिश्नोई व दिनेश खोजा भी उसके सम्पर्क में आए तो ड्रग्स की खरीद-फरोख्त में शामिल हो गए थे। श्रवण से एमडी ड्रग्स खरीदने के बाद 50 रुपए प्रति एक ग्राम मुनाफा जोड़कर कांस्टेबल प्रभुराम व दिनेश खोजा को बेची जाती थी। सिपाही दिनेश नागौर जिले में अपने गांव डेह में ड्रग्स पेडलरों को 50 रुपए प्रति एक ग्राम मुनाफा जोड़कर सप्लाई करता था। पकड़ में आने से ठीक पहले उसने 230 ग्राम एमडी ड्रग्स अपने गांव के संतोष आचार्य को बेची थी। उसने 50 रुपए प्रति एक ग्राम मुनाफा जोड़करसादुगण गांव निवासी पूनाराम सैन को बेची दी थी। पूनाराम ने अपना मुनाफा जोड़कर ड्रग्स को राजमल चौधरी को बेची थी। फिलहाल राजमल पकड़ा नहीं गया है। सिपाही प्रभुराम की भी तलाश की जा रही है।

750 ग्राम में से 328 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त

विवेक विहार थाना पुलिस ने गत 31 मई को देर रात विवेक विहार सेक्टर-14 में बहुमंजिला इमारत के पास दबिश देकर सांचौर जिले में कुका गांव निवासी हरदानराम बिश्नोई व मूलत: झाब थानान्तर्गतजोगाऊ गांव निवासी प्रदीप ईराम उर्फ पीरारामईराम को गिरफ्तार कर 328 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की थी। इनसे पूछताछ के बाद नागौर जिले में डेह गांव से आरएसी के कांस्टेबल दिनेश खोजा को गिरफ्तार किया था। वह जोधपुर सेन्ट्रल जेल में पदस्थापित था। इनसे मिले सुराग के आधार पर नागौर जिले के डेह गांव निवासी संतोष आचार्य और सादूगण गांव निवासी पूनाराम सैन को भी गिरफ्तार किया था। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने के बाद पांचों को जेल भेज दिया है। हरदान, कांस्टेबल दिनेश व प्रभुराम सांचौर में श्रवणराम बिश्नोई से 750 ग्राम एमडी ड्रग्स खरीदकर लाए थे। 400 ग्राम कांस्टेबल दिनेश ने खरीद ली थी।

वर्जन….

अब तक कांस्टेबल दिनेश सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया है। आरोपी 50-50 रुपए प्रति एक ग्राम मुनाफे पर ड्रग्स बेचते थे। हरदानराम ने एक बार और ड्रग्स लेकर आना स्वीकारा है। फरार सिपाही प्रभुराम, सप्लायर श्रवणराम व ड्रग्स खरीदने का आरोपी राजमल अभी तक पकड़े नहीं जा सके हैं।
-राजेन्द्र चौधरी, थानाधिकारी, कुड़ी भगतासनी

Hindi News/ Jodhpur / MD Drugs : 50 रुपए के लालच में सांचौर से नागौर तक फैलाया एमडी ड्रग्स का जाल

ट्रेंडिंग वीडियो