scriptकोतवाली पथराव कांड: अब तक 43 गिरफ्तार, 16 भेजे गए सतना व भोपाल सेंट्रल जेल | Patrika News
छतरपुर

कोतवाली पथराव कांड: अब तक 43 गिरफ्तार, 16 भेजे गए सतना व भोपाल सेंट्रल जेल

कोतवाली में पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से 16 को भोपाल और सतना की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है।

छतरपुरSep 06, 2024 / 10:49 am

Dharmendra Singh

jail

जेल भेजे गए तीन और आरोपी

छतरपुर. कोतवाली में पथराव के मामले में पुलिस ने अब तक 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में से 16 को भोपाल और सतना की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है।

थाना परिसर में पथराव

21 अगस्त की दोपहर थाना कोतवाली में कुछ लोगों द्वारा ज्ञापन देने के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना परिसर में पथराव कर दिया गया था। पुलिस बल को गंभीर चोटें एवं संपत्ति की हानि हुई थी। थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता सहित विभिन्न अधिनियम की धाराओं में नामजद आरोपियों सहित डेढ़ सौ से अधिक आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया था। वीडियो फुटेज एवं एकत्रित साक्ष्य के आधार पर 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। पुलिस टीम द्वारा अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। सूचना यह प्राप्त हुई थी कि आरोपी नाम पता एवं भेष बदलकर छुपकर फरार हैं। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी सैफ अली पिता अकबर रंगरेज निवासी बिलाल मस्जिद के पास छतरपुर, तालिब सौदागर पिता नूर सौदागर निवासी बसारी दरवाजा के पास छतरपुर और रईस अहमद पिता सफिक अहमद निवासी नारायणपुरा छतरपुर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस तरह से पथराव कांड के अभी तक कुल 43 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, संबंधित अन्य आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।

शहजाद अली को भोपाल की जेल भेजा

कोतवाली पर पथराव के मुख्य आरोपी शहजाद अली सहित 16 आरोपियों को अब छतरपुर जेल से भोपाल और सतना की जेल में शिफ्ट किया गया है। इनमें शहजाद अली को भोपाल की जेल भेजा है। जेलर आरएस पांडेय ने बताया कि छतरपुर जेल में कैदियों की क्षमता 292 कैदियों की है, वर्तमान में जेल में कैदियों की संख्या 501 है, जो क्षमता से अधिक है। छतरपुर जेल में 16 आरोपी बाहर भेजे जाने के बाद भी 209 कैदी अधिक हैं। जेलर ने बताया कि आवश्यकता पडऩे पर अन्य कैदियों को भी बाहर की जेल में भेजा जाएगा।

Hindi News / Chhatarpur / कोतवाली पथराव कांड: अब तक 43 गिरफ्तार, 16 भेजे गए सतना व भोपाल सेंट्रल जेल

ट्रेंडिंग वीडियो