जटाशंकर और खजुराहो में उमड़ी भीड़
जिले के धार्मिक स्थल जटाशंकर, भीमकुंड, मउसहानियां और खजुराहो में मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूर्यादय के साथ ही लोग जटाशंकर मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में आए और स्नान करने के बाद जल चढ़ाया। इसके बाद मेले में शामिल होकर उत्सव का लुफ्त उठाया। इसी तरह खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में लोग सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए उमड़ पड़े। पुण्य स्नान और दान के बाद लोगों ने मेले का आनंद उठाया। मउसहानियां के प्राचीन तालाब जगत सागर में भी मकरसंक्रांति के अवसर पर लोगों की भीड़ सुबह से ही पहुंची। पुण्यकाल में स्नान -दान के साथ लोगों ने मंदिर में देव दर्शन से दिन की शुरूआत की। वहीं भीमकुंड में बेरीकेड्स लगाए जाने के कारण श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी का सामना करना पड़ा।
जिले भर में लगे मेला
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित पहाड़ी बंधा पर हर वर्ष की तरह इस बार भी तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया। इस मेले में यूपी एवं एमपी के दर्जनों गांव से ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चे पहुंचे। बमनोरा में मकर संक्रांति के अवसर पर सुबह से ही नदी के घाटों पर डुबकी लगाने का सिलसिला शुरु हो गया। ठंड के बाबजूद सुबह से नदी पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर 3 दिवसीय मेले की भी शुरुआत हुई। मेला धसान नदी के किनारे लगाता है, जहां से एक ओर छतरपुर की सीमा और दूसरी ओर से टीकमगढ़ की सीमा लगती है। इसलिए इस मेले में दोनों जिलों से लोग आते है। वहीं, महाराजपुर गढ़ीमलहरा के बीच कुम्हेड नदी पर विशाल मेला का उदघाटन किया गया।