कैसे दिया ठगी को अंजाम
इस ठगी का खुलासा तब हुआ, जब एक मेडिकल स्टोर के मालिक को शक हुआ कि उनके ग्राहकों द्वारा किया गया भुगतान उनके बैंक खाते में नहीं पहुंच रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पाया गया कि एक शख्स दुकान के बाहर लगे क्यूआर कोड (QR Code) को बदल रहा था। स्टोर मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि ठगों ने कई दुकानों के क्यूआर कोड बदल दिए हैं। ये भी पढ़े- Ladli Behna Yojana – एमपी में लाड़ली बहनों के बैंक खाते सुरक्षित नहीं, उड़ रही रकम, सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा यूपी के रहने वाले है ठग
जांच के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान की, जिनमें से एक, छोटा तिवारी, को गिरफ्तार कर लिया गया है। तिवारी ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी सहारनपुर में कामधंधे की तलाश में गए थे, लेकिन सफलता न मिलने पर ठगी करने का प्लान बनाया। लौटते समय उन्होंने इस साजिश को अंजाम देने के लिए नकली क्यूआर कोड (QR Code) तैयार किए और उन्हें खजुराहो की दुकानों पर चिपका दिया।
ये भी पढ़े- एमपी में भाजपा नेता रेप केस में गिरफ्तार, प्रतिष्ठित परिवार की महिला से रेप का आरोप पुलिस की अपील और जांच जारी
छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने इस ठगी से अब तक कितनी पैसे कमाए और क्या अन्य जगहों पर भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की है कि वे अपने डिजिटल भुगतान सिस्टम की नियमित जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।