scriptपत्रिका रक्षा कवच अभियान से युवा हुए जागरुक, अब साइबर ठगों के झांसे में नहीं आएंगे | Patrika News
छतरपुर

पत्रिका रक्षा कवच अभियान से युवा हुए जागरुक, अब साइबर ठगों के झांसे में नहीं आएंगे

वर्तमान समय में जहां तकनीकी क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है, वहीं साइबर अपराधों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। साइबर ठगों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोग खासकर युवा वर्ग काफी प्रभावित हो रहे हैं।

छतरपुरJan 15, 2025 / 10:49 am

Dharmendra Singh

raksha kavach

पत्रिका रक्षा कवच के साथ छात्राएं

छतरपुर. वर्तमान समय में जहां तकनीकी क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है, वहीं साइबर अपराधों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। साइबर ठगों द्वारा विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे लोग खासकर युवा वर्ग काफी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में छतरपुर में आयोजित किए गए ‘रक्षा कवच अभियान’ ने युवाओं को जागरुक करने और साइबर अपराधों से बचने के प्रति महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

फिजिक्स की छात्राओं को किया जागरुक


‘रक्षा कवच अभियान’ का उद्देश्य युवाओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरुक करना था। इस अभियान के तहत साइबर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार और कार्यशालाएं आयोजित की गईं। छतरपुर की शैलेश सर फिजिक्स ट्यूटोरियल स्टेडियम के सामने के युवाओं को साइबर ठगी से बचने के उपाय और ऑनलाइन धोखाधड़ी से संबंधित सुरक्षात्मक तकनीकों के बारे में बताया गया। साथ ही यह अभियान साइबर सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर जागरुकता फैलाने के लिए भी किया गया।

प्रतिनिधि ने विस्तार से बताए ठगों के झांसे


अभियान के दौरान पत्रिका प्रतिनिधि ने बताया कि आजकल ठग लोग सोशल मीडिया, ईमेल और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए लोगों को धोखा देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से फर्जी कॉल्स, फर्जी लॉटरी, फर्जी नौकरी ऑफर और बैंक धोखाधड़ी के मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचने के लिए युवाओं को अपनी निजी जानकारी, पासवर्ड और बैंक डिटेल्स को बेहद सतर्कता से रखना चाहिए।

युवाओं ने की सराहना


अभियान में शामिल हुए युवाओं ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। कुछ युवाओं ने यह भी कहा कि पहले वे साइबर ठगी के मामलों को हल्के में लेते थे, लेकिन अब उन्हें इस मुद्दे की गंभीरता समझ में आई है। अभियान ने उनके मन में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुकता और सतर्कता को बढ़ाया है।

छात्रों को जागरुक करने का अभियान रहेगा जारी


अभियान के सफल आयोजन के बाद आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियान जारी रहेंगे। साथ ही, विद्यालयों और कॉलेजों में भी साइबर सुरक्षा से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक युवाओं तक यह संदेश पहुंच सके। ‘रक्षा कवच अभियान’ ने छतरपुर में युवाओं के बीच साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ाया है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह के अभियानों से युवा साइबर ठगों के झांसे में नहीं आएंगे और खुद को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रख पाएंगे।

Hindi News / Chhatarpur / पत्रिका रक्षा कवच अभियान से युवा हुए जागरुक, अब साइबर ठगों के झांसे में नहीं आएंगे

ट्रेंडिंग वीडियो