scriptएन ब्लॉक में दो विद्युत पोल गिरे,गर्मी में पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बाधित | Two electric poles fell in N block, power supply was disrupted for fiv | Patrika News
श्री गंगानगर

एन ब्लॉक में दो विद्युत पोल गिरे,गर्मी में पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बाधित

—शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत खपत बढ़ी,बार-बार विद्युत सप्लाई हो रही बाधित

श्री गंगानगरJul 03, 2021 / 09:50 am

Krishan chauhan

एन ब्लॉक में दो विद्युत पोल गिरे,गर्मी में पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बाधित

एन ब्लॉक में दो विद्युत पोल गिरे,गर्मी में पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बाधित

एन ब्लॉक में दो विद्युत पोल गिरे,गर्मी में पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बाधित

—शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत खपत बढ़ी,बार-बार विद्युत सप्लाई हो रही बाधित

श्रीगंगानगर.शहर के वार्ड नंबर 61 एन ब्लॉक पार्क में नगर परिषद के कार्मिक पेड़ों की छंगाई कर रहे थे। इस दौरान एक पेड़ तारों पर आकर गिर गया। इस कारण मौके पर दो विद्युत पोल गिर गए। इस कारण सुबह दस से अपरान्ह तीन बजे तक पांच घंटे एन ब्लॉक एरिया गोशाला रोड के आस-पास क ेक्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित रही। अत्यधिक गर्मी में इस क्षेत्र में पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहने से आम लोगों को खासी परेशानी हुई। पार्क में लगे पेड़ों की वजह से विद्युत लाइनों में अक्सर स्पार्किंग होती रहती थी। इस कारण नगर परिषद के कर्मचारी पेड़ों की छंगाई कर रहे थे।
विद्युत सप्लाई हो रही है बाधित
अत्यधिक गर्मी की वजह से शहरी व ग्रामीण अंचल में अब बार-बार विद्युत सप्लाई बाधित हो रही है। इस कारण लोगों को गर्मी के मौसम में खासी परेशानी से दो-चार होना पड़ा रहा है। तापमापी पारा बढऩे के साथ ही विद्युत की खपत इन दिनों बढऩे लगी है। हालांकि विद्युत की खपत पिछले वर्ष की तुलना में अपेक्षाकृत कम है। लेकिन अब गर्मी बढऩे पर विद्युत की खपत बढऩे लगी है। विद्युत सप्लाई बाधित होने से जलापूर्ति भी प्रभावित होती है।
———

शहर के एन ब्लॉक एरिया में सुबह दस बजे दो विद्युत पोल गिर गए थे। इस कारण इस क्षेत्र में पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। अपरान्ह तीन बजे इस क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई।
वीआइ परिहार,अधिशासी अभियंता (शहर)जोधपुर डिस्कॉम,श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / एन ब्लॉक में दो विद्युत पोल गिरे,गर्मी में पांच घंटे तक विद्युत सप्लाई रही बाधित

ट्रेंडिंग वीडियो