सीओ ग्रामीण भंवरलाल ने बतााय कि 29 जून की रात को मुखबिर से बदमाशों के आने व किसी बैंक में डकैती की वारदात करने की सूचना के बाद 19 जीजी चौराहे पर बेरिकेट्स के साथ नाकाबंदी की गई। स्कोर्पियो को रुकने को टार्च आदि से इशारा लेकिन स्कार्पियो तेज गति में बेरिकेट्स को टक्कर मारकर श्रीगंगानगर रोड पर भगा लिया। इस पर पुलिस ने जीप से पीछा किया। महियांवाली की तरफ तेज गति से भगाकर ले जाने लगा तो अनियंत्रित होकर खेजडी के पेड से टकरा गई थी। स्कोर्पियो से 5 जने उतरकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों की ओर भागने लगे।
पीछा कर पुलिस ने मकान नंबर 9 गली एक ब्रह्म कॉलोनी बसंती चौक के पास निवासी लखवीर सिह उर्फ लखा उर्फ बबलू पुत्र धमेन्द्र सिंह, ढीगावाली जाटान निवासी प्रदीप सिंह उर्फ दीपू पुत्र गुलाब सिंह को काबू कर लिया। दोनों आरोपियों ने प्रारम्भिक पूछताछ में अपने साथ स्कोर्पियो में ढीगावाली जाटान निवासी राणा उर्फ कुलजीत सिंह पुत्र गुलाब सिंह, जग्गा उर्फ जगजीत सिंह पुत्र छिन्दा सिंह व जग्गा का दोस्त दुल्लापुर कैरी निवासी दीप ओड बताए व जिनके पास काफी मात्रा में अवैध हथियार भी होने बताए। स्कोर्पियो में 7 जिन्दा कारतूस मिले।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बादल के पिता के नाम लाइसेंसी बंदूक है, जिसके कारतूस मिलते हैं। इन कारतूसों को चोरी कर गुरजंट सिंह व इसके बाद आरोपी राणा को बचे दिए थे।