बीकानेर से गंगानगर तक निरीक्षण
डीआरएम एके दूबे बुधवार को बीकानेर से विंडो ट्रेलिंग करते हुए दोपहर 3.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचे। सूरतगढ़ से आने वाली पेंसजर गाड़ी में उनका निरीक्षण कोच जुड़कर गंगानगर आया था। विंडो ट्रेलिंग के लिए इस निरीक्षण कोच के आखिरी हिस्से में एक बड़ा शीशा लगा हुआ था। इस शीशे के जरिए वे ट्रेक और स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए यहां पहुंचे। एके दूबे बुधवार रात श्रीगंगानगर ही रुकेंगे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी और सीएमआई वेदप्रकाश शर्मा समेत कई अन्य रेल अधिकारी भी साथ थे।
श्रीगंगानगर-नादेड़ के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लिए नया रैक आ चुका है। यह एक्सप्रेस छह विभिन्न मंडलों से होकर गुजरेगी। इनमें से तीन की अनुमति प्राप्त हो गई है। तीन अन्य रेल मंडलों से मंजूरी मिलने के बाद श्रीगंगानगर नादेड़ एक्सप्रेस के रैक को एलएचबी कोच से बदल दिया जाएगा।