script17 नवंबर को हैड बंद करेंगे, 20 से अनशन पर बैठेंगे किसान | Patrika News
श्री गंगानगर

17 नवंबर को हैड बंद करेंगे, 20 से अनशन पर बैठेंगे किसान

तय हिस्से के मुताबिक टेल पर पूरा पानी देने की मांग को लेकर एच माइनर के किसानों का धरना 13 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा।

श्री गंगानगरNov 16, 2024 / 01:18 am

yogesh tiiwari

Heads will be closed on 17th November, farmers will go on hunger strike from 20th

श्रीकरणपुर. एच नहर टेल पर गांव नग्गी के निकट धरना लगाकर बैठे किसान। -पत्रिका

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). तय हिस्से के मुताबिक टेल पर पूरा पानी देने की मांग को लेकर एच माइनर के किसानों का धरना 13 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। मांग को लेकर दिन-रात धरना दे रहे किसानों का कहना है कि मामले में सुनवाई नहीं हुई तो 17 नवंबर को एच व एच डैश के मुख्य हैड को बंद किया जाएगा। वहीं, 20 नवंबर से वे अनशन करेंगे।
जानकारी अनुसार गांव नग्गी के निकट नहर पाटकर धरने पर बैठे किसानों समीर भुंवाल, अनेश बाना, नरेंद्र झोरड़, रामप्रताप झोरड़, साहबराम तरड़ व अनुराग सहू आदि ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी टेल के किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मांग के मुताबिक सर्वे करवाकर गुरुवार तक मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अब विभाग ऐसा नहीं किया जा रहा और गुरुवार सुबह क्षतिपूर्ति के नाम पर एच नहर में फिर से पानी छोड़ा गया ताकि कोई सर्वे या अन्य कार्रवाई नहीं की जा सके।

नहर में बंधे के बावजूद 24 घंटे में भी ओवरफ्लो नहीं हुआ पानी

किसानों ने बताया कि टेल पर पानी की मात्रा इतनी कम है कि नहर में बंधा होने के बावजूद 24 घंटे बाद भी पानी ओवरफ्लो नहीं हो सका है। किसानों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी अभी भी अपनी बात पर पूरे नहीं उतर रहे हैं। ऐसे में दो दिन में यदि उनकी सुनवाई नहीं की गई तो रविवार 17 नवंबर को एच व एच डैश नहर का गांव 28 एच के निकट मुख्य हैड को बंद किया जाएगा।

ये समस्याएं हल हों तो बने बात…

एच नहर की टेलों पर पूरे पानी की मांग को लेकर चार नवंबर से गांव नग्गी के निकट धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि करीब 15 साल से वे एच नहर की टेलों पर पूरे पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने वहां जाकर उन्हें एच नहर की टेलों पर पूरा पानी देने संबंधी लिखित आश्वासन तक दिए लेकिन इसकी पालना आज तक नहीं हुई। किसानों का कहना है कि इस बार पूरा पानी मिलने पर ही धरना उठाया जाएगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / 17 नवंबर को हैड बंद करेंगे, 20 से अनशन पर बैठेंगे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो