नहर में बंधे के बावजूद 24 घंटे में भी ओवरफ्लो नहीं हुआ पानी
किसानों ने बताया कि टेल पर पानी की मात्रा इतनी कम है कि नहर में बंधा होने के बावजूद 24 घंटे बाद भी पानी ओवरफ्लो नहीं हो सका है। किसानों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी अभी भी अपनी बात पर पूरे नहीं उतर रहे हैं। ऐसे में दो दिन में यदि उनकी सुनवाई नहीं की गई तो रविवार 17 नवंबर को एच व एच डैश नहर का गांव 28 एच के निकट मुख्य हैड को बंद किया जाएगा।
ये समस्याएं हल हों तो बने बात…
एच नहर की टेलों पर पूरे पानी की मांग को लेकर चार नवंबर से गांव नग्गी के निकट धरने पर बैठे किसानों ने बताया कि करीब 15 साल से वे एच नहर की टेलों पर पूरे पानी की मांग कर रहे हैं लेकिन इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने वहां जाकर उन्हें एच नहर की टेलों पर पूरा पानी देने संबंधी लिखित आश्वासन तक दिए लेकिन इसकी पालना आज तक नहीं हुई। किसानों का कहना है कि इस बार पूरा पानी मिलने पर ही धरना उठाया जाएगा।